Mood Of The Nation: लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है. जनता का मूड जानने के लिए किए गए सर्वे से पता चला है कि भारत के लोग नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. सर्वे में पाया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 284 सीटें मिलने का अनुमान है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर कांग्रेस का जीतना क्यों मुश्किल होता जा रहा है. इस बार कांग्रेस को किन खतरों का सामना करना पड़ेगा. 


सर्वे में पाया गया कि अगर आज चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को 191 सीटें जीतने का अनुमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. 72 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के प्रदर्शन से संतुष्ट थे, जोकि एक बड़ा आंकड़ा है. देश का मूड जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर यह सर्वे किया था. इस सर्वे में लिए कुल 1,40,917 लोगों को शामिल किया गया था. चलिए अब आपको बताते हैं कांग्रेस के लिए कौन से मुद्दे और फैक्टर बन रहे खतरा.


भारत जोड़ो यात्रा 


भले ही कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा पार्टी को मजबूत करने के लिए शुरू की हो लेकिन अब तक हुए तमाम सर्वे के मुताबिक इसे लेकर कुछ खास मजूबती नहीं दिखी है. यात्रा की राय लोगों के बीच बंटी हुई है. 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यात्रा पार्टी को मजबूत करने के लिए है. 29 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ये जनता से जुड़ने के लिए पार्टी का अच्छा फैसला है. वहीं 13 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ये यात्रा राहुल गांधी की छवि में सुधार लाने के लिए है. जबकि 9 प्रतिशत का मानना है कि यात्रा से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसे में इससे पार्टी को मजबूती मिलते नहीं दिख रही है बल्कि अब कांग्रेस का चुनावों से ज्यादा फोकस यात्रा की तरफ चला गया है. 


बतौर विपक्ष खराब रहा कामकाज 


कांग्रेस को लेकर जब यह सवाल किए गए कि आखिर पार्टी का बतौर विपक्ष कैसा कामकाज रहा तो जनता के हैरान करने वाले जवाब मिले. इसमें सबसे ज्यादा यानी 25 प्रतिशत लोगों को मानना है कि बतौर विपक्ष कांग्रेस का कामकाज खराब बताया रहा. 19 प्रतिशत लोगों ने बहुत अच्छा और 19 प्रतिशत लोगों ने औसत कहा. 


पीएम मोदी की लोकप्रियता 


कांग्रेस के लिए हमेशा से ही प्रधानमंत्री की लोकप्रियता हार का कारण बनी है. मोदी लहर इस बार फिर कांग्रेस के लिए खतरा बनकर सामने खड़ी है. क्योंकि सर्वे में साफ हो गया है कि 72 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के प्रदर्शन से खुश हैं. कोरोना महामारी और बढ़ती महंगाई के बीच भी उनकी लोकप्रियता पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. 


धारा 370 और कोरोना महामारी


ताजा सर्वे से यह भी पता चला है कि बीजेपी की सबसे बड़ी उपलब्धि धारा 370 को रद्द करना और कोरोना महामारी से लड़ना है. इन दोनों से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि बीजेपी के इन दोनों कामों को काफी ज्यादा पसंद किया गया है. 20% लोगों ने कहा कि एनडीए ने कोविड महामारी को सही ढंग से संभाला और 14 प्रतिशत ने कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द करना सरकार का बुद्धिमानी भरा फैसला था. 


राम मंदिर का विरोध 


सर्वे में शामिल 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. ऐसे में अब यह देखने वाली बात है कि इस मंदिर को लेकर कांग्रेस की तरफ से कई सवाल खड़े किए गए थे. इसका कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में नुकसान झेलना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें: 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में क्या है बीजेपी के लिए बड़ा खतरा? सर्वे में हुआ खुलासा