Lok Sabha Election Survey: छह महीने में ममता बनर्जी को 9 लोकसभा सीटों का झटका, पढ़ें दो सर्वे के रिजल्ट
Election Survey: ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुटी हैं, लेकिन उनकी उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा हैं. दो सर्वे के आंकड़े ये बता रहे हैं.
Lok Sabha Election Survey: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त देने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा में भी टीम मोदी को रोकने की पूरी तैयारी में जुटी हैं, लेकिन उनकी रणनीति काम आती नहीं दिख रही है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, दो सर्वे के नतीजों के आंकड़े ये बता रहे हैं. दोनों सर्वे छह महीने के भीतर किए गए हैं जिसमें ममता बनर्जी को 9 लोकसभा सीटों का झटका लगता दिख रहा है.
लोकसभा चुनाव को लेकर अब करीब एक साल ही रह गए हैं. अगले आम चुनाव में पुराने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं तो कई क्षेत्रीय धुरंधर भी बड़ा दांव खेलने को तैयार हैं. ममता बनर्जी भी इनमें से ही हैं. लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीत चुकीं ममता बनर्जी का नाम बीच-बीच में पीएम पद के लिए भी उछलता रहा है. ऐसे में अगर लोकसभा चुनाव में अच्छी सीटें झटकने में टीएमसी कामयाब हुई और परिस्थितियां बनीं तो दांव लग भी सकता है, लेकिन सर्वे के आंकड़े इस पर संकट के बादल दिखा रहे हैं.
2019 में क्या रहा था रिजल्ट
2019 को लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में से 22 सीटें ममता बनर्जी की टीएमसी को मिली थीं. बीजेपी ने बढ़िया प्रदर्शन करते हु 18 सीटों पर कब्जा जमाया था. बीजेपी के प्रदर्शन ने राज्य में ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ा दी थी. हालांकि, दो साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाई. टीएमसी ने विधानसभा की 284 में से 211 सीट पर कब्जा जमाया था.
सर्वे में बढ़ी एनडीए की सीटें
सी वोटर और इंडिया टुडे ने देश का मिजाज जानने के लिए हाल ही में एक सर्वे किया था जिसके नतीजे इसी जनवरी में जारी किए गए थे. इस सर्वे के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में एनडीए को 20 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. सर्वे में एनडीए की सीटें पिछली बार के मुकाबले बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
ऐसा ही एक सर्वे टाइम्स नाउ ने छह महीने पहले किया था जिसके मुताबिक तब टीएमसी को 27 से 31 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था. 2019 से तुलना करें तो टीएमसी को छह महीने पहले के सर्वे में 9 सीटों का फायदा होता दिख रहा था जो अब नजर नहीं आ रहा है.
जाहिर है ममता बनर्जी के लिए ये सर्वे टेंशन बढ़ाने वाले ही होंगे. खास तौर पर जब सी वोटर के ताजा सर्वे में पीएम कैंडिडेट के रूप में उन्हें पसंद करने वालों की संख्या बढ़ी है. जनवरी 2023 के सर्वे में 20 फीसदी लोगों ने मोदी के मुकाबले ममता बनर्जी को विपक्ष के नेता के रूप में पसंद किया है.
यह भी पढ़ें
तीन राज्यों की 116 लोकसभा सीटों में से 76 पर बढ़ी मोदी-शाह की टेंशन, पढ़ें सर्वे के नतीजे