Lok Sabha Election 2024 Survey: मेघालय-त्रिपुरा और नगालैंड रिजल्ट के बीच सर्वे में PM मोदी के कामकाज पर चौंकाने वाला खुलासा
2024 Election Survey: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित हो रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी के कामकाज को लेकर एक सर्वे सामने आया है.
![Lok Sabha Election 2024 Survey: मेघालय-त्रिपुरा और नगालैंड रिजल्ट के बीच सर्वे में PM मोदी के कामकाज पर चौंकाने वाला खुलासा Lok Sabha Election 2024 survey shows how much people happy with pm narendra modi work amid tripura meghalaya nagaland result Lok Sabha Election 2024 Survey: मेघालय-त्रिपुरा और नगालैंड रिजल्ट के बीच सर्वे में PM मोदी के कामकाज पर चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/33f96e432f4e2674e75a7f29eb1a19ab1677732616627637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election Survey: पूर्वोत्तर के राज्यों में तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में गुरुवार यानी 2 मार्च को विधानसभा चुनावों की मतगणना हो रही है. इन तीन राज्यों के नतीजे बीजेपी के लिए बेहद अहम है. चुनावों की मतगणना के बीच पीएम मोदी के कामकाज पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
टीवी9 भारतवर्ष और पोलस्टार्ट ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मेगा सर्वे किया है. इस सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से 72.6 फीसदी लोग खुश हैं. जी हां, सर्वे में 72 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी के काम करने के तरीके को लेकर खुशी जाहिर है. 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बात जीत की कोशिश कर रही बीजेपी के लिए ये बड़ी खुशखबरी है.
सर्वे में पीएम मोदी के कामकाज से नाखुश होने वालों की बात करें तो 23.5 फीसदी लोग ऐसे हैं जो पीएम के काम से खुश नहीं है. वहीं, 3.9 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोई राय नहीं जाहिर की है.
दूसरे सर्वे में पीएम मोदी के बारे मेंं क्या है राय?
हाल ही में एक और सर्वे सी वोटर और इंडिया टुडे ने भी किया था. मूड ऑफ द नेशन नाम के इस सर्वे में भी पीएम मोदी के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया था. तब 67 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज से खुशी जताई थी. इसी एजेंसी ने 6 महीने पहले जुलाई 2022 में भी सर्वे किया था और उस समय 56 फीसदी लोगों ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी के काम को गुड कहा था.
असंतुष्टों की संख्या हुई कम
सी वोटर के सर्वे में इस बात का भी पता चला था कि मोदी सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी कम हुई है. सरकार से असंतुष्ट लोगों का प्रतिशत 14 प्रतिशत तक घटा है. आंकड़ों को देखें तो पिछले साल अगस्त महीने में 32 प्रतिशत लोग सरकार के काम से असंतुष्ट थे. वहीं अब सिर्फ 18 प्रतिशत लोग ही मोदी सरकार से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)