(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Times Now Survey: अभी हुए लोकसभा चुनाव तो बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी और आप को कितनी सीटें मिलेंगी? सर्वे में हुआ खुलासा
Election Survey: सभी दलों की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक ताजा सर्वे में पार्टियों के संभावित प्रदर्शन से संबंधित आंकड़ों का अनुमान जताया गया है, जिसमें BJP अच्छी स्थिति में दिख रही है.
Lok Sabha Election 2024 Survey: लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग छह महीने का समय बचा है. हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से हिंदी पट्टी के तीन महत्वपूर्ण (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) राज्यों में सरकार बनाने और नया नेतृत्व देने के बाद बीजेपी आत्मविश्वास से भरी है.
26 पार्टियों का विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' भी समीक्षा और चिंतन करके 2024 के लिए अपनी कमर कस रहा है. विपक्षी नेता लगातार दावा करते आ रहे हैं कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए सरकार को उनके गठबंधन से मात मिलेगी लेकिन इस बीच एक ताजा सर्वे सामने आया है, जिसके मुताबिक आज चुनाव होने पर बीजेपी की बंपर जीत का अनुमान लगाया गया है.
सर्वे में कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों को लेकर भी सीटों के आंकड़े का अनुमान जताया गया है. यह सर्वे टाइम्स नाउ-ईटीजी ने किया है.
किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे के मुताबिक, आज लोकसभा चुनाव होने पर लोकसभा की कुल 543 सीटों में से बीजेपी को सबसे ज्यादा 308 से 328 सीटें मिल सकती हैं और इस प्रकार केंद्र में मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगा सकती है.
सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को देशभर से 52 से 72 सीटें तक मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं टीएमसी को 20 से 24 सीटें मिल सकती हैं और आम आदमी पार्टी के खाते में 4 से 7 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
कांग्रेस से ज्यादा अन्य को सीटें!
सर्वे के मुताबिक, डीएमके को 20 से 24 सीटें, वाईएसआरसीपी को 24 से 25 सीटें, बीजेडी को 13 से 15 सीटें, बीआरएस तो 3 से 5 सीटें और अन्य को 66 से 76 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में दिखाए गए आंकड़ों के अनुसार अन्य (66-76) के खाते में कांग्रेस (52-72) से ज्यादा सीटें जाती हुई दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें- DMK के सांसद का निलंबन कुछ ही घंटों के भीतर हुआ वापस, कांग्रेस बोली- बिल्कुल विचित्र मामला है