Election 2024: कांग्रेस के बैक डोर पर TMC ने लगाई कुंडी, अधीर की सीट पर युसुफ पठान को टिकट दे बंगाल में किया I.N.D.I.A का चैप्टर क्लोज
Congress vs TMC: पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस-TMC के बीच लंबे समय तक उठापटक हुई, लेकिन सहमति नहीं बनी. ममता बनर्जी कांग्रेस को 2 सीटें देना चाहती थीं, जबकि कांग्रेस 10-12 सीट मांग रही थी.
Lok Sabha Election 2024 Latest News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार (10 मार्च 2024) को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए. इस घोषणा के साथ ही पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच गठबंधन की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. यही नहीं टीएमसी ने कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को टिकट देकर भी बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है.
राजनीतिक एक्सपर्ट बताते हैं कि टीएमसी की लिस्ट आने के बाद यह साफ हो गया है कि प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी I.N.D.I.A से किनारा कर चुकी है. ममता बनर्जी ने सभी 42 सीटों (कांग्रेस की जीती हुई 2 सीटें भी) पर कैंडिडेट्स उतारकर कांग्रेस के बैक डोर पर कुंडी लगा दी है. हालांकि कांग्रेस अभी भी टीएमसी के खिलाफ तल्ख नहीं हो रही है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने तो कहा है कि गठबंधन की संभावनाएं नामांकन वापस लेने की तारीख तक जिंदा हैं.
अधीर रंजन चौधरी को घेरने की कोशिश
टीएमसी ने न सिर्फ कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी उम्मीदें खत्म की हैं, बल्कि उसने कांग्रेस के दोनों सांसदों को इस बार घेरने की भी कोशिश की है. सबसे ज्यादा चुनौती अधीर रंजन चौधरी को दी गई है. कुछ जानकार बताते हैं कि पश्चिम बंगल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच गठबंधन न होने की एक बड़ी वजह अधीर रंजन चौधरी भी हैं. वह लगातार ममता बनर्जी को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं. ऐसे में अब टीएमसी ने भी अधीर रंजन चौधरी को घेरने का मन बना लिया है. पार्टी ने उनके सामने पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को उतारा है.
सीट शेयरिंग पर फंसा मामला
पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच लंबे समय तक बयानबाजी होती रही, लेकिन दोनों के बीच इस पर सहमति नहीं बन पाई. ममता बनर्जी कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें देना चाहती थीं, जबकि कांग्रेस 10-12 सीट मांग रही थी. इसी को लेकर दोनों दलों के बीच तकरार बढ़ती गई.
ये भी पढ़ें