Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान रविवार (10 मार्च) को कर दिया. इस लिस्ट में सबसे बैरकपुर से मौजूदा सांसद अर्जुन सिंह का नाम नहीं है. पार्टी आलाकमान ने अर्जुन सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह विधायक और ममता सरकार में मंत्री पार्थ भौमिक को मैदान में उतारा है.


दूसरी तरफ टिकट कटने के बाद अर्जुन सिंह पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. इसकी झलक टिकट की घोषणा के बाद ही दिखी. जैसे ही बैरकपुर से पार्थ भौमिक का नाम सामने आया, वैसे ही अर्जुन सिंह बगावती तेवर में नजर आए. बताया जा रहा है कि टिकट की घोषणा के दौरान ही अर्जुन सिंह मंच से उतर गए. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे साथ धोखा हुआ है. दूसरी तरफ अर्जुन सिंह के समर्थकों ने भी विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.


वादाखिलाफी का लगाया आरोप


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन सिंह ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने टीएमसी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि टीएमसी से टिकट नहीं मिलेगा, तो वे यहां नहीं लौटते. अर्जुन सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “मैंने कहा था कि मैं बैरकपुर से चुनाव लड़ूंगा. बैरकपुर से बाहर नहीं जाएंगे. लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. मुझे अफसोस है कि पार्टी ने कहा था कि मुझे बैरकपुर से टिकट दिया जाएगा, लेकिन अब टिकट नहीं दिया गया.


तेज हुईं फिर से BJP में जाने की अटकलें


हालांकि नाराज अर्जुन सिंह के फिर से बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर ही जीत दर्ज की थी. तब वह टिकट न मिलने पर टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए थे. 2022 में वह वापस टीएमसी में आए, लेकिन एक बार फिर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. ऐसे में चर्चा तेज है कि वह फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हालांकि, बीजेपी में वापस जाने को लेकर अर्जुन सिंह का कहना है कि वह अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे, इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे.


ये भी पढ़ें


Sand Mining Case: लोकसभा चुनाव के पहले लालू यादव के करीबी पर कसा ED का शिकंजा, 22 मार्च तक मिली सुभाष यादव की न्यायिक हिरासत