(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bengal Violence: मतदान के बीच बंगाल में पत्थरबाजी, BJP उम्मीदवार की सुरक्षा में लगा CISF जवान लहुलुहान
Bardhaman-Durgapur Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर भी वोटिंग हो रही है. यहां बीजेपी से दिलीप घोष और TMC से कीर्ति आजाद मैदान में हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के तहत देश की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें पश्चिम बंगाल की आठ सीटें भी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी बंगाल से हिंसा की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक बंगाल के पश्चिम बर्धमान सीट में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बल का एक जवान जख्मी हो गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के बर्धमान-दुर्गापुर सीट से प्रत्याशी दिलीप घोष की गाड़ी पर पत्थर फेंके. इस पत्थरबाजी में CISF के जवान को चोट लगी और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चोटिल हो जाने के बाद सुरक्षाकर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.
#WATCH | Paschim Bardhaman, West Bengal: One CISF security personnel got injured during the alleged stone pelting incident by TMC supporters on the vehicle of BJP candidate from Bardhaman-Durgapur Lok Sabha seat, Dilip Ghosh.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
The injured security personnel was rushed to hospital… pic.twitter.com/v86qBUrd3z
दिलीप घोष बोले- पुलिस कहां है?
दिलीप घोष ने इस घटना पर कहा, "मैं जब मुस्लिम बस्ती में गया तो पथराव होता है. मेरी गाड़ी तोड़ी गई. मेरे कार्यकर्ताओं को मारा गया और मेरे सुरक्षाकर्मी को भी जख्मी किया गया." उन्होंने कहा कि बर्धमान नॉर्थ के पोलिंग बूथ नंबर 204 पर गुंडागर्दी की गई और पत्थर फेंके गए. सिक्योरिटी की गाड़ी तोड़ी गई और सुरक्षाकर्मी के सिर में चोट आई है. उन्होंने कहा कि जहां वो जाते हैं वहां ये सब हरकतें हो रही हैं. इसी दौरान दिलीप घोष ने सवालिया लहजे में कहा कि पुलिस कहां है?
#WATCH दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहा, "कुछ जगहों पर हमारे एजेंट को बैठने नहीं दिया जा रहा है। हमने ऐसी कुछ जगहों पर जबरदस्ती अपने एजेंट लगाए हैं और मैं वहां जब जा रहा हूं तो हम पर पथराव हुआ। मेरे सुरक्षाबलों को मारा गया... हमारे सुरक्षाबल के सिर पर पर… https://t.co/0rmjjV8gFA pic.twitter.com/IVwfBpU5Vc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
चौथे चरण के तहत पश्चिम बंगाल की बर्धवान-दुर्गापुर सीट पर भी वोटिंग हो रही है. पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 75.02 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं चौथे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में ही दर्ज की गई है. पांच बजे पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं.
बर्धवान-दुर्गापुर से कौन है मैदान में?
भारतीय जनता पार्टी ने बर्धवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से पूर्व राज्य प्रमुख दिलीप घोष को टिकट दिया है. वहीं तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पूर्व क्रिकेटर क्रीर्ती आजाद मैदान में हैं. वो 1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के सदस्य भी थे. इस सीट पर प्रमुख मुकाबला बीजेपी और TMC के बीच ही माना जा रहा है. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.
ये भी पढ़ें: जल्द शादी करेंगे राहुल गांधी, रायबरेली में सभा के बीच मंच से किया ऐलान