2024 Election Survey: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहा है. वहीं, विपक्ष ने इसे रोकने के लिए लामबंदी तेज कर दी है. विपक्ष को अपनी इस कोशिश में कितनी सफलता मिल रही है, इसे जानने के पिछले छह महीने में जनता का मूड समझना होगा. जनता का मूड पिछले छह महीने में हुए ये दो सर्वे बता रहे हैं.
सबसे पहले बात छह महीने आए सर्वे की. टाइम्स नाउ ने जुलाई 2022 में एक सर्वे किया था. इस सर्वे के मुताबिक, 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 291 से 312 सीटें मिलती दिखाई गई थीं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 118-138 सीट, टीएमसी को 27 से 31 सीट, वाईएसआर कांग्रेस को 17 से 23, आप को 8 से 12, टीआरएस (अब बीआरएस) को 6 से 10, जबकि अन्य को 40 से 52 सीटें मिलन का अनुमान लगाया गया था.
छह महीने पहले इतनी सीटें हार रहा था एनडीए
इस सर्वे के मुताबिक मिलने वाली विपक्ष की न्यूनतम सीटों (118+27+17+8+6+40) को जोड़ दिया जाए तो ये संख्या 216 ठहरती हैं. वहीं, विपक्ष की कुल अधिकतम सीटें (138+31+23+12+10+52) मिलकर 266 पहुंच जाती हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए कम से कम 216 सीटें, जबकि अधिकतम 266 सीटें हार रहा है.
अब आया ताजा सर्वे
जुलाई 2022 के बाद बीते छह महीने में जनता का मूड कैसा है. इसे जानने के लिए एक ताजा सर्वे आया है, जिसे सी वोटर और इंडिया टुडे ने किया है. जनवरी 2023 में जारी किए गए इस सर्वे में देश के अलग-अलग राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया था. सर्वे टीम ने 1 लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों के इसमें शामिल होने की बात कही थी.
नए सर्वे में एनडीए का प्रदर्शन
सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए की सीटें 298 पर रहने वाली हैं. सर्वे में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को 153 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं. अन्य दलों को 92 लोकसभा सीट मिलती दिखाई गई हैं. विपक्ष को मिल रही कुल सीटों (153+92) को मिलाएं तो मालूम पड़ता है कि एनडीए 245 सीटें हार रहा है.
छह महीने पहले के सर्वे से तुलना करें तो औसत रूप से एनडीए की स्थिति ठीक बनी हुई है. बीजेपी के लिए राहत की बात ये है कि अभी भी जनता पीएम मोदी को बहुमत दे रही है.
यह भी पढ़ें