Hardeep Singh Puri On Opposition Meeting: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार (5 जून) को विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि एक जिम्मेदार विपक्ष हो, लेकिन ये तो अलग तरह की विपक्षी एकता है, इनमें आधे ऐसे हैं जिन्हें नेतृत्व चाहिए, आधे ऐसे हैं जो एक-दूसरे के खिलाफ हैं." केंद्रीय मंत्री सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दौरै पर थे. 


लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बैठक बुलाई थी. हालांकि अब ये बैठक स्थगित कर दी गई है. नीतीश कुमार ने सोमवार को बताया, "12 जून को होने वाली इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है और इसकी आगली तारीख बाद में तय की जाएगी." उन्होंने कहा, "इस बैठक की नई तारीख की घोषणा सभी दलों से विचार-विमर्श के बाद तय की जाएगी." 


बिहार के मुख्मयंत्री ने क्या कहा?


नीतीश कुमार ने कहा, "हमें 12 जून की बैठक स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि कांग्रेस और एक अन्य पार्टी ने मुझे बताया कि उन्हें तारीख असुविधाजनक लगी. इसलिए मैंने बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है. मैंने कांग्रेस से अन्य पार्टियों के साथ परामर्श के बाद एक नई तारीख सुझाने के लिए कहा है." उन्होंने कहा, "मैंने एक बात बहुत स्पष्ट कर दी है. सभी दल जो बैठक में भाग लेने के लिए सहमत हैं, उनके संबंधित प्रमुखों की ओर से प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए."  


हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना


केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "ऐसे समय में जब पूरा देश ओडिशा में रेल हादसे के बाद शोक में एकजुट है, कांग्रेस नेता को देशद्रोही कार्यक्रमों में भाग लेते हुए एवं गैरजिम्मेदाराना विमर्श में शामिल होते हुए देखना निराशाजनक है." कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा था, "बीजेपी और आरएसएस भविष्य की ओर देखने में असमर्थ हैं." 


ये भी पढ़ें- 


Wrestlers Protest: नौकरी पर वापस लौटे पहलवान, जानें रेलवे में क्या काम करते हैं ये खिलाड़ी