Lok Sabha Election 2024: 'तमिलनाडु के ठेकेदार चला रहे ओडिशा का शासन', स्मृति ईरानी ने पटनायक पर साधा निशाना
Smriti Irani targeted Biju Janata Dal: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिला के कुजंग में आयोजित रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीजू जनता दल (बीजेडी) पर जमकर निशाना साधा.
Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में जारी सियासी घमासन के बीच भारतीय जनता पार्टी किए स्मृति ईरानी ने बीजू जनता दल (बीजेडी) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन पर भी हमला बोला.
ओडिशा में एक रैली को सम्बोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'ओडिशा में शासन तमिलनाडु के ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य को रिमोट कंट्रोल से तमिलनाडु से चलाया जा रहा है. इसी वजह से वो यहां की प्राकृतिक आपदाओं से पूरी तरह से अनजान हैं.
स्मृति ईरानी ने साधा निशाना
वीके पांडियन पर हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'ठेकेदार बीजद सरकार को रिमोट से कंट्रोल करते हैं. तमिल ठेकेदारों ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भेजे गए पैसे को लूट लिया गया है. जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए भेजे गए धन को तमिल ठेकेदारों द्वारा लूट लिया गया है.'
रत्न भंडार की गुम चाबियों पर स्मृति ईरानी ने कही ये बात
पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार (खजाना) की गुम चाबियों पर बढ़ते विवाद पर स्मृति ईरानी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर दोषियों को दंडित किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री को (नौकरशाहों के एक समूह द्वारा) 'बंदी' बनाया जा रहा है और वह स्वतंत्र रूप से बोलने में असमर्थ हैं.
महिलाओं को मिलेगा 50,000 का वाउचर
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत 50,000 रुपये का वाउचर दिया जाएगा.' रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से भाजपा को वोट देने और जीतने की अपील की.'