Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में इन कैबिनेट मंत्रियों को करना पड़ा हार का सामना, खाली करना पड़ेगा सरकारी आवास
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता और मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री हार गए हैं. नियमों के अनुसार अब उन्हें दिल्ली में अपने सरकारी आवासों को छोड़ना पड़ेगा.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर रह गई है. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतात्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बहुमत हासिल कर लिया है. इस बार पिछली सरकार के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. इन चुनावों में हार के बाद इन नेताओं अब अपने सरकारी बंगले खाली करने पड़ेंगे. ऐसे में आइये जानते हैं, उन मंत्रियों के बारे में जिन्हे अपने सरकारी आवास छोड़नें होंगे.
स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा से हार गईं. किशोरी लाल शर्मा ने 1.67 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. इस हार के बाद स्मृति ईरानी को भी अपने सरकारी बंगले को खाली करना पड़ेगा.
अजय मिश्रा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लखीमपुर खीरी से समाजवादी पार्टी के नेता उत्कर्ष वर्मा ने 34,329 मतों के अंतर से हराया. उन्हें अपने सरकारी बंगले को खाली करना पड़ेगा.
महेंद्र नाथ पांडे
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे को भी उत्तर प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश के चंदौली लोकसभा क्षेत्र से सपा के वीरेंद्र सिंह ने उन्हें मात दी है. लोकसभा में चुनाव हारने के बाद उनसे भी उनका सरकारी बंगला ले लिया जाएगा.
कौशल किशोर
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से हार गए हैं. उन्हें 70 हजार 292 मतों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद उनके पास भी दिल्ली का सरकारी बंगला नहीं रहेगा.
साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल से करारी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें भी अपने सरकारी को बंगले को अब खाली करना पड़ेगा.
संजीव कुमार बालियान
केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर से चुनाव हार गए है. उनसे भी हार के बाद अब सरकारी आवास ले लिया जाएगा.
अर्जुन मुंडा
झारखंड में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से 1,49,675 मतों के अंतर से हार गए हैं. उन्हें अभी अपने सरकारी आवास को खाली करना पड़ेगा.
कैलाश चौधरी
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान के बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी थे और चुनावी नतीजों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें भी अपने सरकारी आवास को छोड़ना पड़ेगा.
रावसाहेब दानवे
महाराष्ट्र में जालना सीट से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे को हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव में हार के बाद अब नियमों के अनुसार उन्हें अभी अपने सरकारी आवास को छोड़ना पड़ेगा.
कपिल पाटिल
केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल को भिवंडी में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद उनसे भी सरकारी बंगला ले लिया जाएगा.
भारती पवार
जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री भारती पवार डिंडोरी से चुनाव हार गईं हैं. इस हार के बाद उन्हें भी अपने सरकारी आवास को खाली करना पड़ेगा.
आरके सिंह
कैबिनेट मंत्री आरके सिंह बिहार की आरा लोकसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं. इस हार के बाद अब उनसे भी उनका सरकारी आवास ले लिया जाएगा
राजीव चंद्रशेखर
तिरुवनंतपुरम सीट पर करीबी मुकाबले में राजीव चंद्रशेखर कांग्रेस नेता शशि थरूर से हार गए. इस हार के बाद उन्हें भी अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ सकता है.
वी मुरलीधरन
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन अट्टिंगल सीट से हार गए हैं. इस हार के बाद अब उन्हें भी अपने सरकारी आवास को छोड़ना पड़ेगा.
भगवंत खूबा
रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खूबा कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट पर चुनाव हार गए हैं. इस हार के बाद अब उन्हें भी अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ेगा.
निसिथ प्रमाणिक
गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी पश्चिम बंगाल की कूच बिहार सीट बचाने में नाकामयाब रहे. उन्हें भी अपने सरकारी आवास को खाली करना पड़ेगा.
सुभाष सरकार
शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार को भी बांकुरा लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद उनसे भी सरकारी आवास ले लिया जाएगा.
डॉ. एल. मुरुगन
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन को भी तमिलनाडु की नीलगिरी सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें भी अपने सरकारी आवास को खाली करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद पहली बार बोले नरेंद्र मोदी- 9 जून को लूंगा शपथ