Lok Sabha Election 2024: क्या प्रियंका गांधी रायबरेली और राहुल अमेठी से भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? यूपी कांग्रेस ने पेश किया प्रस्ताव
UP Congress On Rahul-Priyanka Gandhi: कांग्रेस की UP PEC ने एक बैठक कर प्रस्ताव पारित किया है. इसमें राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ाने की सिफारिश की है.
UP Congress PEC Meeting: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति (पीईसी) ने रविवार (10 मार्च) को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. इसमें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से गांधी परिवार के सदस्यों को रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों से मैदान में उतारने का आग्रह किया गया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) और रायबरेली और अमेठी की जिला कांग्रेस समितियां पहले ही दोनों सीटों से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के नामों की सिफारिश कर चुकी हैं.
पीईसी की बैठक के बाद क्या बोले कांग्रेस नेता?
पीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि रायबरेली और अमेठी सीट से गांधी परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ाने पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा, “अमेठी और रायबरेली सीटें गांधी परिवार के करीब हैं. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लोग भी गांधी परिवार के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार करते हैं. जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी और रायबरेली ने यूपीसीसी के साथ एक प्रस्ताव पारित कर मांग की है कि गांधी परिवार के एक-एक सदस्य को दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ना चाहिए. पीईसी ने उसी प्रस्ताव का समर्थन किया है. ”
पांडे ने कहा कि प्रस्ताव एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी को भेजा जाएगा और उनसे दोनों सीटों से गांधी परिवार के सदस्यों को मैदान में उतारने का अनुरोध किया जाएगा.
कांग्रेस ने 17 सीटों पर बनाई उम्मीदवारों पर सहमति
कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति ने रविवार को यूपी की 17 लोकसभा सीटों के लिए सामने आए टिकट के दावेदारों के नामों पर विचार किया. एक-एक सीट पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रमुख दावेदारों के नामों का पैनल तैयार कर कांग्रेस हाईकमान को भेजा गया. सपा के साथ गठबंधन के बाद यूपी में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय की मौजूदगी में हुई चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की. इसमें यह भी तय किया गया कि इंडिया गठबंधन प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर आपसी तालमेल के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगा.