Annie Raja on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच वायनाड से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की उम्मीदवार और डी राजा की पत्नी एनी राजा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने बीते पांच साल में एक बार भी संसद के अंदर वायनाड का नाम तक नहीं लिया. केरल की वायनाड सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार के सुरेंद्रन चुनावी मैदान में हैं.


'राहुल गांधी से वायनाड के लोग नाराज'


वायनाड के कलपेट्टा में चुनाव प्रचार करते हुए सीपीआई उम्मीदवार ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, "यहां के लोग राहुल गांधी से नाराज हैं. महिलाओं ने गुस्से में मुझसे पूछा कि अगर उन्होंने मुझे यहां का सांसद बनाया तो क्या मैं अगले चुनाव से पहले सीधे उनसे मिलने आउंगी. महिलाओं ने मुझे बताया कि राहुल गांधी जब यहां वायनाड आये थे तो उन्हें बताया गया कि वह अगले प्रधानमंत्री होंगे. वह पीएम तो नहीं बन सके, लेकिन वो कम से कम अपने संसदीय क्षेत्र में आकर यहां के लोगों के मुद्दे तो उठा ही सकते थे."


'राहुल गांधी को पीएम के रूप में किया गया था पेश'


सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा, "वायनाड में लोग दुखी और निराश हैं. मैंने मतदाताओं से वादा किया कि अगर मैं सत्ता में आई तो वायनाड में उनके साथ रहूंगी. सभी जाति और धर्मों के लोगों ने मुझे बताया कि उन्होंने कभी भी चिन्हों को देखकर वोट नहीं किया, लेकिन पिछली लोकसभा चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी के लिए वोट किया, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया गया था."


एनी राजाने कहा, "मेरी पार्टी ने इतने वर्षों तक मुझे अलग-अलग भूमिकाएं और काम दिए. इस बार पार्टी ने मुझे वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए कहा है. जब भी मैंने जम्मू-कश्मीर या मणिपुर के मुद्दे को लेकर आवाज उठाया है, उस समय मैंने लोगों के लिए बोला है. मैं पार्टी की कार्यकर्ता हूं और चुनाव लड़ना राजनीतिक गतिविधि का एक अलग रूप है."


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: 'केजरीवाल को नहीं दी जा सकती स्पेशल छूट, जेल से चलाना चाहते हैं सरकार', कोर्ट में ईडी का बयान