Lok Sabha Election 2024: हाल में ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें भगवान ने एक उद्देश्य के लिए भेजा है. उनके इस बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि देवताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्हें दंगे नहीं भड़काने चाहिए. 


कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री मोदी खुद को भगवान मानते हैं तो वो उनके लिए एक मंदिर बनाया जाना चाहिए, ताकि वो वहां पर बैठ सके और देश को परेशान न कर सके.'


पीएम पर कसा तंज 


पीएम पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'उनके एक नेता उन्हें देवताओं के भगवान कहते हैं. उनके एक नेता कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ उनके भक्त हैं. अगर वो भगवान हैं, तो भगवान को राजनीति नहीं करनी चाहिए. भगवान को दंगे नहीं भड़काने चाहिए. हम बनाएंगे उनके लिए मंदिर और वहां उनकी पूजा होगी. वहां पर प्रसाद, फूल चढ़ाएं जाएंगे और अगर वह चाहें तो हम उन्हें ढोकला भी चढ़ाएंगे. ''


'देश को नहीं चाहिए ऐसा प्रधानमंत्री'


पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है. मैंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है, जो मुझे पसंद करते थे. मैंने मनमोहन सिंह, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, देवेगौड़ा के साथ काम किया है. मैंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा है और देश को ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है. 


'जल्द बनने वाले पूर्व प्रधानमंत्री'


ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'अब हवा बदल रही हैं और जल्द ही वो पूर्व प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.'


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'चौंका देगा बिहार का रिजल्ट', राहुल संग मटन, मछली और मोदी पर चर्चा के वक्त तेजस्वी की भविष्यवाणी