Mood Of The Nation: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. केंद्र में जहां बीजेपी नीत एनडीए सरकार पिछले 9 सालों में सत्ता में है, तो वहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में देश का मूड जानने के लिए समाचार एजेंसी इंडिया टुडे ने सी वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया.


इंडिया टुडे-सी वोटर्स के सर्वे में यह पता लगाने की कोशिश की गई है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐसे कौन से मुद्दे हैं जो बीजेपी के विजय रथ को रोक सकते हैं.


महंगाई-रोजगार हैं बड़े मुद्दे
लोगों से पूछे गए सवाल के जवाब में पता चला कि देश में बढ़ती महंगाई और युवाओं के लिए बेरोजगारी यानी रोजगार की अनउपलब्धता दो ऐसे मुद्दे होंगे जो बीजेपी के विजय रथ को रोक सकते हैं. 


सर्वे में 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बढ़ती महंगाई सरकार की सबसे बड़ी नकामी है, और यह सीधे उनकी जेब को नुकसान पहुंचा रही है, तो वहीं 17 प्रतिशत लोगों ने कहा कि देश में तेजी से बढ़ रही युवा आबादी को रोजगार देने में नाकाम रहना भी आने वाले चुनाव में सरकार की गले की फांस बन सकती है.


एनडीए सरकार ने एंटी इनकंबेंसी को दी मात
मूड ऑफ द नेशन पोल के जनवरी के वर्जन के अनुसार पिछले तीन वर्षों में मुद्रास्फीति, कोविड महामारी और चीन से बाहरी खतरों के बावजूद, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने सत्ता विरोधी लहर (एंटी इनकंबेंसी) को मात देने में कामयाबी हासिल की है. नौ साल सत्ता में रहने के बाद 67 प्रतिशत लोगों ने माना कि जनवरी 2023 तक प्रदर्शन संतोषजनक था. अगस्त 2022 से इस संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 


नोट : देश का मूड भांपने के लिए इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर यह सर्वे किया था. इस सर्वे में कुल 1,40,917 लोगों की राय ली गई है. 


'कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा में भारी भीड़ की उम्मीद', खरगे का अमित शाह को खत, सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग