Lok Sabha Election 2024: दक्षिण भारत में इस बार कैसा रहेगा BJP का प्रदर्शन? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब
Lok Sabha Election 2024: साउथ में बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं रही है. कर्नाटक ही ऐसा राज्य है, जहां पार्टी की पकड़ मजबूत रही है. इस चुनाव में बीजेपी की नजर दक्षिण के राज्यों में सीटें बढ़ाने पर है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण भारत के राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार दक्षिण भारत के राज्यों में प्रदर्शन में सुधार करते हुए कई सीटों पर जीत हासिल करेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से बीजेपी के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर डॉ एस जयशंकर ने बताया, ''मुझे लगता है कि आप दक्षिण भारत में जो देख रहे हैं, वह वास्तव में ऊर्जा और उत्साह का एक बहुत ही नया स्तर है. मैं इसे तेलंगाना में देख सकता था. मैं जहां गया था लेकिन बाकी दक्षिणी राज्यों में भी...इसलिए मुझे लगता है कि इस बार एक वास्तविक संभावना है. एक गंभीर संभावना है कि भाजपा वास्तव में सभी दक्षिणी राज्यों में कई और सीटें हासिल करेगी.''
#WATCH | When asked how BJP will perform in Southern states this time, EAM Dr S Jaishankar says, "I think what you are seeing in South India is really a very new level of energy and enthusiasm. I could see that in Telangana, where I was, but in other southern states as well. So I… pic.twitter.com/QLsXyJvP1Y
— ANI (@ANI) April 25, 2024
89 सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है. इनमें दक्षिण भारत के राज्य केरल और कर्नाटक भी हैं. केरल की सभी 20 सीटों और कर्नाटक की सिर्फ 14 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे, जबकि तमिलनाडु की सभी सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हो चुका है. बीजेपी ने दूसरे चरण के चुनाव-प्रचार के दौरान दक्षिण भारत के राज्यों में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. पीएम मोदी ने वहां प्रचार कर जनता से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की थी.