Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण भारत के राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार दक्षिण भारत के राज्यों में प्रदर्शन में सुधार करते हुए कई सीटों पर जीत हासिल करेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से बीजेपी के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर डॉ एस जयशंकर ने बताया, ''मुझे लगता है कि आप दक्षिण भारत में जो देख रहे हैं, वह वास्तव में ऊर्जा और उत्साह का एक बहुत ही नया स्तर है. मैं इसे तेलंगाना में देख सकता था. मैं जहां गया था लेकिन बाकी दक्षिणी राज्यों में भी...इसलिए मुझे लगता है कि इस बार एक वास्तविक संभावना है. एक गंभीर संभावना है कि भाजपा वास्तव में सभी दक्षिणी राज्यों में कई और सीटें हासिल करेगी.''
89 सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है. इनमें दक्षिण भारत के राज्य केरल और कर्नाटक भी हैं. केरल की सभी 20 सीटों और कर्नाटक की सिर्फ 14 सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे, जबकि तमिलनाडु की सभी सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हो चुका है. बीजेपी ने दूसरे चरण के चुनाव-प्रचार के दौरान दक्षिण भारत के राज्यों में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. पीएम मोदी ने वहां प्रचार कर जनता से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की थी.