(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Survey 2024: NDA, इंडिया को फायदा तो किसे हो रहा बड़ा नुकसान, सर्वे के आंकड़े कर रहे हैरान
Opinion Poll 2024: यह ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच 543 लोकसभा क्षेत्रों में कराया गया. इसमें 1,67,843 लोगों से बातचीत की गई. इसमें 87,000 पुरुष और 54,000 महिलाएं शामिल थीं.
Lok Sabha Election Survey 2024: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं और अब उन्हें चुनाव की तारीखों का इंतजार है. इन सबके बीच सर्वे का दौर भी शुरू हो गया है. इस बार किस दल का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इसे लेकर कई सर्वे आ भी चुके हैं. हाल ही में जी न्यूज़ और मैट्रिज ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओपिनियन पोल कराया है.
यह ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच 543 लोकसभा क्षेत्रों में कराया गया. इस पोल में 1,67,843 लोगों से बातचीत कर उनकी राय जानी गई. इसमें 87,000 पुरुष और 54,000 महिलाएं शामिल थीं. इसके अलावा पोल में पहली बार मतदान करने वाले 27,000 मतदाताओं की राय भी ली गई.
2024 में किसे मिलेंगी कितनी सीटें?
इस पोल से पता चलता है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को पर्याप्त बहुमत मिल सकता है. एनडीए को 377 सीटें तो इंडिया ब्लॉक को 93 सीटें मिल सकती हैं. 2019 के आम चुनावों में एनडीए को 351 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि यूपीए को सिर्फ 90 सीट मिली थी.
इस बार कितना रहेगा वोट शेयर?
पोल में इस बार एनडीए का वोट शेयर बढ़ने की भी बात सामने आई है. 2019 की तुलना में एनडीए के वोट शेयर में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है. एनडीए को इस बार कुल 43.6 प्रतिशत तक वोट शेयर मिल सकता है. 2019 के चुनाव में यह 38.4 फीसदी था.
दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 27.7 प्रतिशत तक रह सकता है. 2019 के चुनाव में यूपीए को 26.6 फीसदी वोट मिले थे. अन्य दलों के वोट प्रतिशत में भारी गिरावट देखी जा सकती है. 2019 में एनडीए और यूपीए से अलग अन्य दलों का वोट शेयर 35.2 प्रतिशत था. इस बार यह 24.9 प्रतिशत तक जा सकता है.
इन क्षेत्रों में NDA की बड़ी जीत का दावा
सर्वेक्षण में उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत के प्रमुख क्षेत्रों में एनडीए की शानदार जीत की बात सामने आई है. हालांकि, सर्वेक्षण के अनुसार, दक्षिणी राज्य में INDIA का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है.
ये भी पढ़ें