Lok Sabha Election Abp c Voter Exit Poll Result: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश की 80, महाराष्ट्र की 48, बिहार की 40 और राजस्थान की 25 सीटों पर भी तस्वीर साफ हो गई. यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. आइए देखें एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल में कितनी सीटें आई हैं.

UP

यूपी में बीजेपी को एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में 62 से 66 सीटों का अनुमान है. INDIA गठबंधन 15-17 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

बिहार

NDA-34-38

INDIA-3-5

OTH-O

राजस्थान

NDA-21-23

INDIA-2-4

OTH-O

महाराष्ट्र

NDA-22-26

INDIA-23-25

OTH-O

2019 में कैसा था इन राज्यों में हाल

UP- कुल सीटें- 80

पार्टी सीटें
बीजेपी 62
कांग्रेस   1
सपा   5
बसपा 10
अपना दल एस 2

महाराष्ट्र- कुल सीटें- 48

पार्टी   सीटें
बीजेपी 23
शिवसेना 18
एनसीपी   4
कांग्रेस 1
अन्य 2

बिहार- कुल सीटें-40

पार्टी   सीटें
बीजेपी   17
जदयू 16
एलजेपी   6
कांग्रेस   1
राजद 0

राजस्थान- कुल सीटें- 25

पार्टी   सीटें
बीजेपी   24
कांग्रेस 0
RLP 1

क्या होते हैं एग्जिट पोल?
 
18वीं लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को है. 1 जून को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. एग्जिट पोल वोटिंग के बाद और चुनाव नतीजों से पहले जारी किए जाते हैं. एग्जिट पोल के जरिए मतदान करके निकले वोटरों से सवाल पूछकर ये समझने की कोशिश की जाती है कि उन्होंने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट किया. इसके आधार पर एग्जिट पोल तैयार होता है. एग्जिट पोल से चुनाव परिणामों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कोई सरकारी एजेंसी एग्जिट पोल नहीं कराती, लेकिन कई निजी एजेंसियां हैं जो एग्जिट पोल कराती हैं. कई बार एजेंसियां जनता का मूड टटोलने में कामयाब रहती हैं और एग्जिट पोल सही साबित होते हैं. हालांकि, कई बार ये अनुमान गलत भी साबित होते हैं.