Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया. 2019 की तरह इस बार भी 7 चरणों में मतदान होगा. 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी, नतीजे 4 जून को आएंगे. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शायराना अंदाज में दिखे.
राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के दौरान पर्सनल अटैक से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी दल और नेता डेकोरम को मेनटेन रखें. इस दौरान उन्होंने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का शेर भी सुनाया.
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों.
7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव
543 लोकसभा सीटों के लिए 7 फेज में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. इस बार कुल 96.88 करोड़ मतदाता चुनाव में शामिल होंगे. इनमें 1.85 करोड़ की उम्र 80 साल से ज्यादा है और 2.38 लाख मतदाताओं की उम्र 100 साल भी ज्यादा है. 88.35 लाख दिव्यांग मतदाता भी हैं. देश की 543 सीटों पर मतदान कराने के लिए 10.48 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
किस राज्य में किस तारीख को होगा चुनाव?
आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों के लिए 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज में वोट डाले जाएंगे. असम की 14 सीटों के लिए 19 अप्रैल को 5, 16 अप्रैल को 5 और 7 मई को 4 सीटों पर वोटिंग होगी. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को 4, 26 अप्रैल को 5, 7 मई को 5, 13 मई को 5, 20 मई को 5, 25 मई को 8 और 1 जून को 8 सीटों पर वोट डलेंगे. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को वोट पड़ेंगे. गोवा की2 सीटों के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए एक ही फेज में 7 मई को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान, यूपी-एमपी से बंगाल-महाराष्ट्र तक कब वोटिंग, कब रिजल्ट, जानें