ABP Cvoter Exit Poll 2024: सातों चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन कई बड़े राज्यों में बंपर सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. ऐसा ही अनुमान ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल को लेकर  भी  लगाया गया है, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सीटें 2019 के मुकाबले घट सकती हैं. वहीं, बीजेपी की सीटों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है.


सी-वोटर ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर पश्चिम बंगाल की 42 सीटों का आंकड़ा पेश किया है. आंकड़ों के अनुसार 2024 के चुनाव में एनडीए गठबंधन के खाते में 23-27 सीटें जा सकती हैं, जबकि ममता बनर्जी की टीएमसी के खाते में 13-17 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं, INDIA गठबंधन को 1-3 सीटों पर जीत मिल सकती है.


एग्जिट पोल के नतीजों की 2014 और 2019 के चुनाव के नतीजों से तुलना करें तो टीएमसी को इस बार बड़ा झटका लग सकता है. 2019 के चुनाव में टीएमसी को 12 सीटों का नुकसान हुआ था, जबकि बीजेपी की सीटों के आंकड़ों में बड़ा बदलाव देखने को मिला था. बीजेपी को 2014 की तुलना में 2019 में 16 सीटों का फायदा हुआ था. 2014 में टीएमसी के पास 34 सीटें थीं, जो 2019 में घटकर 22 रह गईं. अब एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि 2024 में टीएमसी का आंकड़ा और गिर सकता है और उसके खाते में 13-17 सीटें आने का अनुमान है.


बीजेपी की बात करें तो 2014 के मुकाबले हर लोकसभा चुनाव में बीजेपी का आंकड़ा बेहतर हो रहा है. 2014 में बीजेपी ने 2 सीटें जीती थीं और 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 18 पर पहुंच गया. अब एग्जिट पोल ने 2024 में एनडीए के लिए 23-27 सीटों का अनुमान जताया है. 2019 के चुनाव में बीजेपी को 2014 की तुलना में बंपर जीत मिली थी. पार्टी की सीटों का आंकड़ा 2 से 18 पर पहुंच गया था.


एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें:-
ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: दक्षिण के सिर्फ दो राज्यों से NDA को मिल रहा 47 सीटों का बंपर नंबर