(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: एनडीए को 15 तो इंडिया को 41 सीटों का फायदा, आखिर कौन-कौन सी पार्टियों की उखड़ गईं जड़ें
Lok Sabha Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के जो एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उसमें बीजेपी ने एक बार फिर हुंकार भरी है और कई क्षेत्रीय दलों को पटखनी देती हुई दिख रही है.
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: 19 अप्रैल से शुरू हुई लोकसभा चुनाव 2024 की मैराथन अब थम चुकी है. सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सभी को 4 जून का इंतजार है, जब इसके नतीजे आएंगे. उससे पहले एग्जिट पोल का माहौल बना हुआ है. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है जिसके आधार पर अनुमान लगाने की कोशिश की गई कि नतीजे किस ओर जा सकते हैं.
एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. खास बात ये है कि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पर सत्ता में मौजूद पार्टियों को भारी नुकसान होता दिख रहा है. वहीं, कुछ पार्टी ऐसी भी हैं जो कभी राज्य की सत्ता संभालती थीं और पिछले दो लोकसभा चुनावों से अपना वजूद बचाने की कोशिश कर रही हैं.
किस पार्टी को कितना नुकसान
एग्जिट पोल के नतीजों में सबसे बड़ा फेर बदल 4 राज्यों में देखने को मिल रहा है. जहां पर पुराने नेताओं की जड़ें ही उखड़ती नजर आईं. पहला राज्य पश्चिम बंगाल, दूसरा आंध्र प्रदेश, तीसरा ओडिशा और चौथा है उत्तर प्रदेश. इन सभी राज्यों में अपनी पकड़ बनाए पुराने नेताओं की ये पकड़ ढीली होती दिखी.
सबसे पहले बात करते हैं पश्चिम बंगाल की. इस राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पिछले कई सालों से सत्ता में है. पार्टी की जड़े राज्य में काफी मजबूत है जिस पर मट्ठा डालने का काम बीजेपी कर रही है. एग्जिट पोल के नतीजों में ममता बनर्जी को भारी नुकसान होता दिख रहा है. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में बंगाल में बीजेपी को 23 से 27 सीटें मिलती दिख रही हैं और टीएमसी को 13 से 17 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस सत्ता में है और इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टीडीपी के साथ गठबंधन किया है. एग्जिट पोल के नतीजे बात रहे हैं कि आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन सूपड़ा साफ कर सकता है. 25 सीटों वाले इस राज्य में एनडीए को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वाईएसआर कांग्रेस को 0 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.
ओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी पिछले कई बार से लगातार सत्ता संभाल रही है. लोकसभा चुनाव में यहां भी बीजेपी बीजेडी की मजबूत पकड़ को ढीला करती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, ओडिशा में बीजेडी को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं बीजेपी छलांग मारते हुए 17 से 19 सीटें जीत सकती है.
वहीं, उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी की बात की जाए तो एग्जिट पोल के मुताबिक, बीएसपी को सिर्फ 14 प्रतिशत वोट मिले हैं. इस बार बीएसपी 80 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जिसमें से पार्टी की एक भी सीट निकलती नहीं दिख रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने सपा के साथ महागठबंधन में 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 10 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार बीएसपी का खाता खुल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के सारे आंकड़े एक तरफ, 12-22 के खेल में कांग्रेस ने दी बीजेपी को मात