ABP Cvoter Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होते ही टीवी पर एग्जिट पोल के आंकड़े फ्लैश होने लगे. इसके असली वाले नतीजे तो 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले एक अनुमान लगाया जा रहा है कि कौन सी पार्टी केंद्र की सत्ता संभालेगी. एग्जिट पोल के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया और कई राज्यों के आंकड़े चौंकाने वाले सामने आए.


इसी क्रम में ओडिशा की लोकसभा सीटों को लेकर जो एबीपी न्यूज सी-वोटर ने जो आंकलन किया है वो भी चौंकाने वाला है क्योंकि 2019 के मुकाबले इस साल 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद की सीटों की स्थिति एकदम पलटी हुई नजर आ रही है. 2019 में जहां नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी सबसे बड़ी पार्टी थी जो इस बार अपना वजूद की लड़ाई लड़ती हुई दिख रही.


2019 से 2024 में कितना अंतर


पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में जहां बीजेडी ने 10 सीटें, कांग्रेस ने 1 और एनडीए ने 8 सीटें जीती थीं. वहीं, 2024 के चुनावी एग्जिट पोल में बीजेडी को 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. यूपीए को 0 से 2 सीटें तो एनडीए को 17 से 19 सीटें मिलती दिख रही हैं.


2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के आंकड़ों से कम्पेयर करें तो इस बार स्थिति उलट होती दिख रही है. बीजेडी को 9 से 7 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है और वही सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं. एनडीए ने पिछले चुनावों में 8 सीटें जीती थीं जो इस बार जंप लगाते हुए 17 से 19 सीटों पर पहुंचती दिख रही है.


डिस्क्लेमर: एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें: Poll Of Exit Polls 2024: क्या मोदी का 400 पार का टारगेट होगा पूरा? इन चार एग्जिट पोल में NDA को दी सबसे ज्यादा सीटें