Lok Sabha Elections Exit Poll: असदुद्दीन ओवैसी हार सकते हैं चुनाव, चाणक्य के एग्जिट पोल में माधवी लता का चल रहा है जादू
Lok Sabha Election Exit Poll: ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए बंपर सीटों के साथ सरकार बनाते हुए दिख रहा है तो किसी-किसी एग्जिट पोल में तो एनडीए 400 पार भी करता दिख रहा है.
Hyderabad Lok Sabha Seat Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 की मैराथन अब खत्म हो चुकी है. आखिरी चरण का मतदान बीते दिन शनिवार (01 जून) को होने के बाद अब 4 जून को आने वाले नजीतों का इंतजार किया जा रहा है. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं जिसमें एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाता हुआ दिख रहा है. कई एग्जिट पोल में एनडीए को 350 प्लस सीटें मिलती दिख रही हैं.
इन सब के बीच देश की हॉट सीट हैदराबाद से एआईएमआईएम के चीफ और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपना चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता उन्हें मात देती दे सकती हैं. दरअसल न्यूज 24- टुडेज चाणक्य ने तेलंगाना का जो एग्जिट पोल दिखाया है उसमें बीजेपी को 12 (प्लस 2), कांग्रेस को 5 (प्लस 2), बीआरएस को जीरो और अन्य को भी जीरो (प्लस 1) सीट दी हैं.
क्या कहता चाणक्य का एग्जिट पोल?
जिस हिसाब के न्यूज 24 और चाणक्य के एग्जिट पोल में अन्य को जीरो सीट पर अटका दिया है और बीजेपी को बढ़त दिखाई है, उस हिसाब से तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में खराब प्रदर्शन करने वाली है. इतना ही नहीं अन्य को जीरो सीट देने का मतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट से हार सकते हैं.
तेलंगाना की 17 सीटों का गणित
दक्षिणी राज्य तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं. जिसमें से चाणक्य के एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी 12 (प्लस 2) सीटें जीत सकती है. यानि कि 12 सीटों से भी ज्यादा सीटें जीत सकती है. इसी हिसाब से कांग्रेस को 5 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया और इसके आगे भी दो सीटों का मार्जिन रखा गया. जबकि अन्य के खाते में 0 सीट दी गईं. हालांकि असली नतीजे तो 4 जून को आएंगे, एग्जिट पोल में तो सिर्फ लोगों से बात के आधार पर अनुमान लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 Exit Poll: इस एग्जिट पोल में बन रही है I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार, बहुमत से काफी दूर है NDA