Lok Sabha Election Exit Poll Live: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना की कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जीत की भविष्यवाणी की है. प्रज्वल अभी बलात्कार और छेड़छाड़ के मामलों में पुलिस की गिरफ्त में है.
एग्जिट पोल सर्वेक्षण के अनुसार, हासन के सांसद कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस पटेल को हरा सकते हैं. हासन में दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. वोटिंग के दौरान ही प्रज्वल रेवन्ना का कथित सेक्स स्कैंडल सामने आया था. जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) 2004 से ही हासन सीट पर लगातार जीत हासिल करती आ रही है. इस बार भी बीजेपी के साथ गठबंधन में यह सीट उसे सबसे पहले मिली थी.
2019 में बीजेपी कैंडिडेट को दी थी शिकस्त
बात अगर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की करें तो तब जेडीएस ने की तरफ से प्रज्वल रेवन्ना ने भारतीय जनता पार्टी की ए. मंजू हसन को 1.4 लाख वोटों के अंतर से हराया था. जेडीएस और भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं किया था. उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार को एक लाख वोटों से हराया था.
कांग्रेस को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान
इस बीच, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के कर्नाटक में क्लीन स्वीप करने की संभावना है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन दक्षिणी राज्य में 20 से 22 सीटों के बीच जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है, जबकि कांग्रेस जिसने पिछले साल विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी को तीन से पांच सीटें मिलने की संभावना है.
बीजेपी के वोट शेयर में मामूली कमी की बात
इस बार के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के वोट शेयर में मामूली कमी की भविष्यवाणी की गई है, जबकि राज्य में सत्ता में मौजूद कांग्रेस के वोट शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद है. कर्नाटक में 28 सांसदों को लोकसभा में चुनने के लिए 2 चरणों में मतदान हुआ था. राज्य में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे.
ये भी पढ़ें