Lok Sabha Election Exit Poll 2024: इस एग्जिट पोल में PM मोदी का सपना हुआ साकार, NDA हुआ 400 पार
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: इसबार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने लिए 370 पार और NDA गठबंधन के लिए 400 पार का टारगेट रखा था. एग्जिट पोल में BJP का ये सपना साकार होता दिख रहा है.
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का टारगेट रखा था. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में ये सपना साकार होते दिख रहा है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में NDA को 371 से 400 सीटें मिलते दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को इस एग्जिट पोल में 109 से 139 सीटें मिलने का दावा दिया है.
बीजेपी को किस राज्य में मिल रही हैं कितनी सीट
हालांकि इस एग्जिट पोल में बीजेपी का 370 पार का सपना अधूरा रह गया है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 319 से 338 सीटें मिलते दिख रही हैं. बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 62 से 68, बिहार में 17, केंद्र शासित प्रदेशों में 4, उत्तराखंड में 5,गोवा में 2, महाराष्ट्र में 18 से 22, पश्चिम बंगाल में 22 से 26, झारखंड में 10 से 12, असम में 9 से 10, हिमाचल प्रदेश में 3 से 4, हरियाणा में 6 से 8, पंजाब में 2 से 3, दिल्ली में 6 से 7, गुजरात में 26, राजस्थान में 21 से 23, ओडिशा में 15 से 17, छत्तीसगढ़ में 10 से 11 और मध्य प्रदेश में 28 से 29 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को तमिलनाडु में 5 से 7, केरल में 1 से 3, कर्नाटक में 18 से 22, तेलंगाना में 8 से 10, आंध्र प्रदेश में 4 से 6 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. इस एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 109 में से 139 सीटें मिलने का दावा है, जिसमें से कांग्रेस को 52 से 64 सीट मिलने का अनुमान है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में 28 से 38 सीटें अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलते दिखाई दे रही हैं.
यूपी बिहार में क्या है इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के दावे
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62 से 68 सीटें मिलने का दावा इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में किया गया है. यूपी में अपना दल को 2, आरएलडी को 2 सीटें मिलने का दावा है. वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो इंडिया टीवी का एग्जिट पोल कांग्रेस को 1 से 3 और समाजवादी पार्टी को 10 से 16 सीट मिलने का दावा कर रहा है.
बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और सभी 17 सीटों पर उसे जीत मिलने का दावा इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में किया गया है. एग्जिट पोल में जेडीयू को 11 से 13, एलजेपी को 3 से 4, हम को 1 सीट मिलने का दावा है. वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस को 2 और आरजेडी को 3 से पांच सीट मिलने का दावा है.
इन 6 राज्यों में I.N.D.I.A गठबंधन ने तोड़ दी NDA की कमर, चौंका रहे एग्जिट पोल के आंकड़े