Lok Sabha Election 2024: क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पीएम पद के लिए अपने नाम की दावेदारी कर दी है? नीतीश कुमार की दावेदारी को लेकर तो पहले से ही अटकलें लगाई जा रही हैं, वहीं उनके ताजा बयान के बाद इस बात को और हवा मिल गई. नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि अगर केंद्र में गैर-बीजेपी गठबंधन आता है तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. 


सीएम ने कहा कि, "अगर विपक्ष अगली बार केंद्र में सरकार बनाता है, तो हम पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा क्यों नहीं देंगे? हम केवल बिहार की बात नहीं कर रहे हैं. हम कुछ अन्य पिछड़े राज्यों के बारे में भी बात कर रहे हैं जिन्हें विशेष दर्जा मिलना चाहिए." 


इससे पहले नीतीश कुमार ने आम चुनावों में विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए हाल ही में दिल्ली का दौरा भी किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला से समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी. 


क्यों लग रही नीतीश के नाम की अटकलें?


विपक्षियों को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों का साथ आना जरूरी है. अगर सभी दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी को 50 सीटों पर समेटा जा सकता है. पहले दिल्ली में उन्होंने अनेक नेताओं से मुलाकात की और आज उन्होंने विशेष राज्य का दर्जा देनी की बात कही. इसके बाद से नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी की अटकलें लगाए जाने लगी हैं. हालांकि वो पद से इनकार करते रहे हैं. बता दें कि, विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा ही तय किया जाता है. 


पीएम पद के कई दावेदार


लोकसभा चुनाव-2024 के लिए विपक्ष की ओर से पीएम पद के कई दावेदार माने जा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर, तीनों ही विपक्ष को साथ लाने की कोशिश कर चुके हैं. ऐसे में इन्हें विपक्ष की ओर से पीएम पद के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. इनमें नीतीश कुमार की दावेदारी मजबूत माना जा रही है. विपक्ष के पीएम उम्मीदवार को लेकर अन्य नेताओं के बयान भी सामने आए हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार बीजेपी को टक्कर देने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं. 


लंबे समय से हो रही विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग


सीएम नीतीश कुमार ने भले ही आज बिहार (Bihar) को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही हो, लेकिन उनकी ये मांग नई नहीं है. बिहार में लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग हो रही है. जब किसी केंद्रीय मंत्री का बिहार का दौरा होता है तब भी ये मांग की जाती है. नीतीश कुमार ने भी जब-जब बीजेपी पर निशाना साधा है तो इस मांग का भी जिक्र करते रहे हैं.


बहरहाल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में विपक्ष एक साथ लड़ेगा या नहीं, विपक्षी साथ आए तो पीएम का चेहरा कौन होगा? इन सवालों का जवाब तो आने वाला वक्त ही दे पाएगा, लेकिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ताजा बयान को जरूर पीएम पद के लिए उनकी दावेदारी के रूप में देखा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Nitish Kumar: 'मिशन 2024' को लेकर नीतीश कुमार ने साफ किया रुख! कहा केंद्र में सरकार बनी तो करेंगे ये काम


AAP Vs BJP: बीजेपी के 'स्टिंग' पर मनीष सिसोदिया-सीएम केजरीवाल ने दी चुनौती, बोले- 'सोमवार तक गिरफ्तार कर लो या...'