Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 सीट जीतने का लक्षय रखा है. हाल में पीएम मोदी ने कहा था इस बार बीजेपी और उसके सहयोगियों का टारगेट 400 सीटें हासिल कर इतिहास बनाना है. ऐसे में अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 में जीत हासिल करती और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह प्रधानमंत्रियों की एक खास लीग में शामिल हो जाएंगे.


बीजेपी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में सफलता हासिल की और नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने. ऐसे में अगर बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करती तो एक बार फिर देश की कमान पीएम मोदी के हाथ में होगी. इसके साथ ही वह तीन बार देश की बागडोर संभालने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेय ही तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहे हैं.
 
लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने नेहरू
1947 में जब भारत आजाद हुआ तो जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि वह 1947 में निर्वाचित प्रधानमंत्री नहीं थे. अंग्रेजों ने सत्ता कांग्रेस को सौंप दी. वह इस पद के लिए पहली पसंद थे. इसके बाद  नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 में लगातार तीन राष्ट्रीय चुनाव जीते. इस तरह से नेहरू को देश के लोगों ने तीन बार प्रधानमंत्री चुना.


इंदिरा गांधी ने 3 बार संभाली देश की बागडोर
इसके बाद इंदिरा गांधी देश की दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री बनीं, जिन्हें तीन बार प्रधानमंत्री चुना गया. वह 1967 और 1971 में लोकसभा चुना जीतीं. हालांकि, उन्होंने 1975-77 के दौरान आपातकाल लगा दिया और 1977 का चुनाव हार गईं. इसके बाद वह 1980 में एक बार फिर चुनकर वो PMO लौटीं. 1984 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते समय उनकी हत्या कर दी गई.


अटल बिहारी ने भी 3 बार संभाला पीएम का पद 
बीजेपी के अपने कोटे से अब तक केवल अटल बिहारी वाजपेयी ही तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. हालांकि, उन्होंने तीन कार्यकालों में केवल 6 साल ही शासन किया. 1996 में उन्हें 13 दिनों में ही पद छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वह 1999 में देश के पीएम बने. 13 महीने बाद उन्हें अपना पद छोड़ पड़ा. हालांकि, वह 1999 में फिर से एक बार देश के प्रधानमंत्री बने और 2004 तक अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. 


यह भी पढ़ें- Election 2024: कब होंगे लोकसभा चुनाव, कब आएगा इलेक्शन का शेड्यूल? जानें कितने चरण में हो सकती है वोटिंग