Lok Sabha Election Opinion Poll: 2024 के लोकसभा चुनाव में अब केवल एक साल से कुछ ज्यादा का समय बचा है. तमाम राजनीतिक दल चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, जिनमें बीजेपी (BJP) मिशन मोड में है. पिछली कार्यकारिणी की बैठक में उसने ऐसा जाहिर कर दिया है. देशभर में अगले आम चुनाव को लेकर चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है. ऐसे में अगर आज चुनाव हुए तो किस पार्टी का पलड़ा भारी है, कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी? इसे लेकर एक सर्वे के नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में यह भी बताया गया है कि किन राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और किन राज्यों में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए गठबंधन को फायदा होगा.
इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे ने 'देश का मिजाज' नामक यह सर्वे किया है. आजतक पर प्रसारित किए गए सर्वे के नतीजे बताते हैं कि अगर आज चुनाव हुए तो देश में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी, यानी बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.
किन राज्यों में NDA को होगा फायदा?
- असम- 12 सीटें
- तेलंगाना- 6 सीटें
- पश्चिम बंगाल- 20 सीटें
- उत्तर प्रदेश- 70 सीटें
सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो असम में एनडीए को 12 सीटें मिल सकती हैं, 2019 के चुनाव में उसे यहां 9 सीटें मिली थीं. इस राज्य में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. सर्वे के हिसाब से यहां एनडीए को 2 सीटों का फायदा हो रहा है. तेलंगाना में भी एनडीए को फायदा दिखाया गया है. यहां उसे 6 सीटें मिल सकती हैं, 2019 में यहां उसे यहां 4 सीटें मिली थीं, यानी 2 सीटों का फायदा दिखाया गया है.
पश्चिम बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को 22 सीटें मिली थीं और एनडीए के खाते में 18 सीटें आई थीं. सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो यहां एनडीए को यहां 20 सीटें मिल सकती हैं, यानी 2 सीटों का फायदा होगा.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. आज चुनाव हुए तो यहां एनडीए को 6 सीटों को फायदा दिखाया गया है यानी उसके खाते में 70 सीटें जा सकती हैं. 2019 में यहां एनडीए को 64 सीटें मिली थीं. बता दें कि 2014 के चुनाव में यहां एनडीओ को 73 सीटें मिली थीं, जिनमें 71ेे बीजेपी की थीं.
किन राज्यों में UPA को फायदा?
- कर्नाटक- 17 सीटें
- महाराष्ट्र- 34 सीटें
- बिहार- 25 सीटें
सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो कर्नाटक में यूपीए को 15 सीटों का फायदा होगा. 2019 में उसे यहां 2 सीटें मिली थीं, जिनकी संख्या बढ़कर 17 दिखाई गई है. कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. महाराष्ट्र में यूपीए को 28 सीटों का फायदा हो सकता है. सर्वे के मुताबिक, उसे यहां 34 सीटें मिल सकती है. 2019 में यहां उसे महज 6 सीटें मिली थीं. वहीं, बिहार में इस गठबंधन को 25 सीटें मिलती दिखाई गई हैं जबकि 2019 में यहां महज 1 सीट कांग्रेस ने जीती थी.
क्या रहा था 2019 के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट?
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी ने 303 सीटें जीती थीं. एनडीए को 353 सीटें मिली थीं. बीजेपी के हिस्से में वोट शेयर 37.36% जबकि एनडीए का संयुक्त वोट शेयर 45% रहा था. कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में 52 सीटें जीती थीं और उसके नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें हासिल की थीं. अन्य पार्टियों और उनके गठबंधन के खाते में 97 सीटें गई थीं.