लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ गए हैं. India TV-CNX Exit Poll के आंकड़ों ने INDIA गठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है. इस Exit Poll के मुताबिक, छत्तीसगढ़, एमपी,पुडुचेरी, आंध्र, राजस्थान, ओडिशा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. पार्टी इन राज्यों में खाता खोलती भी नहीं दिख रही है. 


India TV-CNX Exit Poll के मुताबिक, इन 6 राज्यों में कांग्रेस का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है.


गुजरात- India TV-CNX Exit Poll में पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी क्लीनस्वीप करती नजर आ रही है. पार्टी राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस एक भी सीट जीतती नजर नहीं आ रही है. 

छत्तीसगढ़-
11 सीटों वाले छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 10-11 सीटें जीतती दिख रही है, वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. 

एमपी-
MP में बीजेपी क्लीनस्वीप करती नजर आ रही है. यहां 29 में से पार्टी 28-29 सीटें जीतती दिख रही है. वहीं कांग्रेस 0-1 सीट पर सिमटती दिख रही है.

पुडुचेरी-
पुडुचेरी की एकमात्र सीट पर बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है. यहां भी कांग्रेस का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है.

आंध्र प्रदेश-
25 सीटों वाले आंध्र प्रदेश में एनडीए को 19 से 23 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि सत्ताधारी वाईएसआर को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

ओडिशा-
21 सीटों वाले ओडिशा से बीजेपी की अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां बीजेपी 15-17 सीटें जीतती दिख रही है. वहीं बीजद के खाते में 4-6 सीटें जा रही हैं. जबकि यहां कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

गोवा- India TV-CNX Exit Poll के मुताबिक, गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत मिलती दिख रही है.


हरियाणा-दिल्ली में बीजेपी को नुकसान
- हरियाणा में बीजेपी को 2-4 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. 10 सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी 6-8 सीटें जीतती दिख रही है. जबकि कांग्रेस को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है. 


- इसके अलावा दिल्ली में भी बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है. दिल्ली में बीजेपी 6-7 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है, वहीं आप का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.