महाराष्ट्र में बीजेपी अलायंस या जीतेगा महाविकास अघाड़ी? सर्वे के आंकड़ों ने चौंकाया
Maha vikas Aghadi: 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है.
Lok Sabha Election: चुनाव आयोग ने हाल ही में इस बात पर ठप्पा लगाया कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) है. लोकसभा चुनाव से पहले इसे पार्टी संस्थापक शरद पवार के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, इसके बावजूद बीजेपी-शिंदे-अजित पवार गुट महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी से पिछड़ता नजर आ रहा है.
दरअसल, इंडिया टुडे ने महाराष्ट्र में एक सर्वे किया है, जिसमें महाविकास अघाड़ी को 48 में 26 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं. वहीं, बीजेपी गठबंधन को यहां 40.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं और इसे 22 सीटें मिलती दिख रही हैं.
किसको कितनी सीट?
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटे हैं. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 12 सीटें, शिवेसना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी (शरद पवार) को 14 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी गठबंधन को यहां 22 सीटें मिल रही हैं. इनमें से शिवसेना ( शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) को 6 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 40.5 फीसदी, कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 44.5 फीसदी जबकि अन्य को 15 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं.
बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था चुनाव
गौरतलब है कि 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. उस समय शिवसेना का बंटवारा नहीं हुआ था. ऐसे में बीजेपी ने 23 और शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी को 28 फीसदी और शिवसेना को 23 फीसदी वोट मिला था. दूसरी ओर पिछले लोकसभा में कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और एनसीपी के दो धड़े नहीं हुए थे. 2019 में जहां एनसीपी को चार सीटों मिली वहीं, कांग्रेस सीट पर सिमट कर रहे गई थी, जबकि एक सीट असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के खाते में गई थी.
शिवसेना और एनसीपी में फूट के बाद बीजेपी इस बार शिव सेना (शिंदे गुट) एनसीपी (अजित गुट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) गुट के साथ मिलकर लड़ रही है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के 400 प्लस के टारगेट के लिए अमेरिका वाला प्लान, 25 लाख लोग विदेशी धरती से करेंगे फोन
यह भी पढ़ें-