Third Front: नीतीश के मिशन विपक्षी एकता को CM पटनायक ने दिया झटका, PM से मिलने के बाद बोले- थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं
Lok Sabha Election: नीतीश कुमार गुरुवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिल रहे थे, उधर दिल्ली में नवीन पटनायक ने ऐसा बयान दे दिया जो बिहार सीएम के लिए झटके की तरह है.
![Third Front: नीतीश के मिशन विपक्षी एकता को CM पटनायक ने दिया झटका, PM से मिलने के बाद बोले- थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं lok sabha election no possibility of third front says naveen patnaik after meeting pm set back to nitish kumar Third Front: नीतीश के मिशन विपक्षी एकता को CM पटनायक ने दिया झटका, PM से मिलने के बाद बोले- थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/c91c230e601655b12746c4d8235d66411683853859395637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naveen Patnaik On Third Front: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 के पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वह लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. बीते दिनों ही वह ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिले थे लेकिन इसके 48 घंटे बाद ही पटनायक ने नीतीश को झटका दे दिया. गुरुवार (11 मई) को नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से मुलाकात की तो कहा कि जहां तक मुझे लगता है थर्ड फ्रंट की कोई संभावना नहीं है. पटनायक का बयान ऐसे समय आया जब उसी दिन नीतीश कुमार मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिल रहे थे.
नवीन पटनायक ने ये भी साफ किया कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल अगले साल विधानसभा और लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी. जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी आगामी चुनावों में अकेले उतरेगी, तो पटनायक ने कहा कि यह हमेशा उनकी पार्टी का सिद्धांत रहा है.
विपक्षी एकता को झटका
नवीन पटनायक के इस बयान के बाद 2024 में मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम खटाई में पड़ती दिख रही है. तीन दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर पहुंचकर नवीन पटनायक से मुलाकात की थी और नवीन पटनायक को पुरानी दोस्ती की दुहाई देकर साथ मांगा था.
पीएम से पटनायक के अच्छे रिश्ते
नवीन पटनायक देश की राजनीति में बड़े क्षत्रप माने जाते हैं. इनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोकसभा में अभी बीजू जनता दल के 12 सांसद हैं और राज्यसभा में 8. नवीन पटनायक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे रिश्ते हैं. राष्ट्रपति चुनाव समेत कई मौकों पर वह एनडीए का समर्थन भी कर चुके हैं. बीजेपी ने जब 2019 में पर्याप्त संख्या नहीं होने के बावजूद अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा चुनाव में उतारा था तो भी उसे बीजेडी का समर्थन मिला था. फिलहाल, पटनायक का झुकाव न तो बीजेपी की तरफ है न ही कांग्रेस की ओर. ऐसे में कहा जा रहा है कि 2024 में उसके सियासी रुख में बदलाव की संभावना कम ही है.
उद्धव और पवार से भी मुलाकात
गुरुवार को इधर दिल्ली में नवीन पटनायक पीएम मोदी से मिल रहे थे तो नीतीश कुमार मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से ...उद्धव और पवार से मिलने के बाद नीतीश ने ऐसा बयान दे दिया जो पीएम बनने का सपना देख रहे कई लोगों को खटक सकता है. जब मीडिया ने पूछा कि क्या शरद पवार ही विपक्ष का मुख्य चेहरा होंगे. इस पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो हम सबको बहुत खराब लगा. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने शरद पवार से कह दिया है कि उन्हें पूरी मजबूती के साथ न केवल अपनी पार्टी के लिए बल्की पूरे देश के लिए काम करना है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)