किस्सा कमलनाथ काः जब इंदिरा ने छिंदवाड़ा की रैली में कहा था- यह मेरी तीसरी संतान, आप इन्हें चुनाव जिताइए...
Lok Sabha Election: कमलनाथ की कांग्रेस की सियासत और गांधी परिवार पर काफी मजबूत पकड़ थी. इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा तक कह दिया था.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही हैं. कमलनाथ का कांग्रेस से करीब 60 साल का रिश्ता रहा है. वह गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में शुमार हैं. उन्हें इंदिरा गांधी ने अपना तीसरा बेटा तक कहा था.
ऐसे में सवाल ये है कि क्या वाकई कमलनाथ हाथ का साथ छोड़ कमल का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक सोमवार (19 फरवरी) को कमनलाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कमलनाथ के साथ-साथ उनके बेटे और सांसद नकुलनाथ भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के 10 से 12 विधायक और हजारों कार्यकर्ता के भी बीजेपी में जा सकते हैं.
दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया है, लेकिन उनके बेटे ने कांग्रेस से किनारा करने का इशारा जरूर दिया है. दरअसल, मध्य प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुलनाथ ने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है. इसके चलते माना जा रहा है कमलनाथ अपने बेटे के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस का वनवास किया खत्म
2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस का 15 साल का सत्ता का वनवास खत्म करने वाले कमलनाथ राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. करीब 50 साल के राजनीतिक सफर के दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस को कई बार संकट से बाहर निकाला. कमलनाथ की राजनीति की शुरुआत सत्तर के दशक में हुई थी.
1980 में पहली बार बने सांसद
कमलनाथ 22 साल की उम्र में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वह 1980 में पहली बार छिंदवाड़ा से सांसद बने. तबसे लेकर अब तक वह कुल 9 बार लोकसभा सांसद चुने गए. इस दौरान वह मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक रहे.
इंदिरा गांधी ने कहा तीसरा बेटा
कांग्रेस की सियासत और गांधी परिवार में कमलनाथ की कितनी पकड़ थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1979 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने छिंदवाड़ा में एक चुनावी रैली में उन्होंने अपना बेटा तक कहा था. इंदिरा गांधी ने कहा, "यह (कमलनाथ) सिर्फ कांग्रेस के नेता नहीं है, राजीव गांधी और संजय गांधी के बाद मेरे तीसरे बेटे हैं, आप इन्हें चुनाव जीतवाइए."