Lok Sabha Election 2024: जम्मू और कश्मीर में लोकसभ चुनाव की वोटिंग से पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के उम्मीदवार ने बड़ा बयान दिया है. श्रीनगर से पीडीपी प्रत्याशी वहीद उर रहमान पारा ने कहा है कि कश्मीर की चुप्पी खुशी का संकेत नहीं है.


वहीद उर रहमान पारा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान वह नई दिल्ली को संदेश देने के लिए अपने मतदान का इस्तेमाल करें. इस चुनाव को जनमत संग्रह से कम न समझें. आपका वोट आपका जनमत संग्रह होना चाहिए. नई दिल्ली को एक संदेश भेजने की जरूरत है कि कश्मीर की खामोशी को खुशी न समझो. 


कश्मीर के लोगों को सुनना होगा- वहीद उर रहमान


श्रीनगर में प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि लोग चुप हैं, लेकिन वे आपसे (नई दिल्ली) खुश नहीं हैं. यह जीत या हार के बारे में नहीं है. क्या हम नई दिल्ली को संदेश भेज सकते हैं कि हम खुश नहीं हैं? क्या हम नई दिल्ली को बता सकते हैं कि हमें अपनी पहचान, अपनी जमीन, अपनी नौकरियों को लेकर डर है? उन्हें कश्मीर के लोगों को सुनने की जरूरत है और उनके मुद्दों और आशंकाओं को दूर करने की जरूरत है. सबसे बड़ा आश्वासन संसद से आना चाहिए.


आर्टिकल 370 पर क्या बोले PDP प्रत्याशी


वहीद उर रहमान पारा ने कहा कि आर्टिकल 370 के अलावा भी कुछ मुद्दे हैं. मुद्दा वह नहीं है, जो 5 अगस्त (2019) को हुआ था बल्कि मुद्दा पूरे कश्मीर की समस्या का है. उन्होंने कहा कि हमने हजारों लोगों को खो दिया है. हजारों लोग जेलों में हैं. हमारी अगली पीढ़ी हमारे हाथ से निकलती जा रही है. एक तरफ लोगों का एक ग्रुप नशे में है और दूसरी तरफ शिक्षित युवा डिप्रेशन में हैं.


श्रीनगर में इस दिन होगी वोटिंग


बता दें कि श्रीनगर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. आर्टिकल 370 हटने के पहले यहां जितनी भी सीटों पर चुनाव हुए हैं, उस दौरान अलगाववादियों द्वारा चुनावों का बहिष्कार किया जाता रहा है. हालांकि, इस बार श्रीनगर में अच्छा मतदान होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें- 'दुनिया के ताकतवर लोग मोदी को हटाने के लिए एकजुट हुए, लेकिन...' जानें प्रधानमंत्री ने किसको बताया अपना 'सुरक्षा कवच'