Lok Sabha Election: वाराणसी से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे PM मोदी? यूपी बीजेपी ने भेजा नाम
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुईं सीटों पर चर्चा हुई. इन सभी सीटों पर 3-3 नामों का पैनल मांगा गया है. बीजेपी मिशन 400 की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई है.
![Lok Sabha Election: वाराणसी से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे PM मोदी? यूपी बीजेपी ने भेजा नाम Lok Sabha Election PM Modi can contest elections again from Varanasi seat bjp meeting amit shah jp nadda yogi adityanath Lok Sabha Election: वाराणसी से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे PM मोदी? यूपी बीजेपी ने भेजा नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/b2560a277be309e25f5348f1f460a3441708780541394878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी मिशन 400 की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए शनिवार (24 फरवरी, 2024) को बड़ी बैठक बुलाई. इसमें उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुईं सीटों पर चर्चा हुई. इन सभी सीटों पर 3-3 नामों का पैनल मांगा गया है. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर भी चर्चा हुई. इस दौरान यूपी बीजेपी की ओर से इस बार फिर पीएम मोदी का अकेला नाम दिया गया.
सीटिंग सांसदोंं के चुनाव लड़ने या नहीं लड़ाने पर चर्चा
पार्टी सूत्र बताते हैं कि शनिवार को उत्तर प्रदेश समेत तेलंगाना, बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की बैठक होगी. पांचों राज्यों की हारी हुई सीटों के साथ उन सीटों पर खास चर्चा की जा रही है जिन पर सीटिंंग सांसद हैं. सीटिंंग सांसदों को फिर से चुनावी मैदान में उतारना है या नहीं, इस पर भी खास चर्चा की जा रही है. यूपी की बैठक के बाद तेलंगाना की बैठक होगी.
पश्चिम बंगाल की सीटों पर भी चर्चा
सूत्रों का कहना है कि तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी समेत सभी बड़े नेता राष्ट्रीय मुख्यालय में हैं. तेलंगाना की सीटों पर चर्चा के बाद शीर्ष नेताओं के साथ बंगाल बीजेपी की भी शनिवार को ही मीटिंग होगी. बंगाल के नेता शुभेंदु अधिकारी, सुकांतो मजूमदार आदि कई बड़े नेता मुख्यालय पहुंचे हुए हैं.
इसके अलावा राजस्थान की सीटों को लेकर भी चर्चा होगी. मीटिंग के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं. वहीं, तीनों राज्यों के कई प्रमुख नेताओं का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला भी जारी है.
यह भी पढ़ें: New Criminal Laws: मॉब लिंचिंग, नाबालिग से गैंगरेप पर मिलेगी फांसी, देश में 1 जुलाई से लागू होंगे ये 3 नए कानून
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)