Poll Of Exit Polls 2024: योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी से कितने अलग हैं एग्जिट पोल के दावे, जानें Poll Of Polls से
Lok Sabha Election Poll Of Exit Polls: लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी किया गया है. चुनाव से पहले योगेंद्र यादव ने सीटों को लेकर जो भविष्याणी की थी वह एग्जिट पोल से कितना मेल खाता है.
Lok Sabha Election Poll Of Exit Polls: देश में 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा चुनाव आखिरकार 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ समाप्त हो चुका है. इस बीच देश की नजरें शाम से ही एग्जिट पोल पर टिकी हुई थी. ऐसे में अलग-अलग न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल को लेकर आंकड़ा जारी किया है.
योगेंद्र यादव ने क्या दवा किया था?
एग्जिट पोल के आंकड़े जारी होने से पहले देश के कई राजनीतिक विश्लेषकों ने भी बीजेपी और एनडीए कितने सीटों पर जीत दर्ज करेगी इसे लेकर दावा किया था. चुनावी रणनीतिकार योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले यह अनुमान लगाया था कि बीजेपी 240 से 260 सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी के सहयोगी दल 35 से 45 सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं.
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के आंकड़े
अब हम आपको बताते हैं कि देश भर के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस को कितनी सीटें मिल सकती है.
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार देश में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 281-350 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इसमें बीजेपी सहयोगी दलों को 33 से 52 सीट मिलने का अनुमान है. भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार इंडिया गठबंधन को 145-201 सीट मिलने का अनुमान है. इसमें से कांग्रेस को 59-98 सीटें मिल सकती है.
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
रिपब्लिक टीवी- पी मार्क के एग्जिट पोल के अनुसार देश भर में एनडीए को 359 सीट मिल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 154 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 30 सीटें जा रही हैं.
रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार देश में एनडीए की सरकार बन सकती है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 353-368 सीटें मिल सकती है. इंडिया गठबंधन 118-133 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार अन्य के खाते में 43-48 सीटें जा सकती है.
जन की बात ने बीजेपी को दी 400 के करीब सीट
जन की बात एग्जिट पोल में बीजेपी अपने नारे 400 के पार तो नहीं, लेकिन बहुत करीब पहुंचता दिख रहा है. जन की बात एग्जिट पोल ने एनडीए को 362-392 सीट और इंडिया गठबंधन को 141-161 सीट मिल ने का अनुमान जताया है. इसमें 10-20 सीट अन्य के खाते में जाने का दावा किया गया है.
इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बढ़ता मिलता नजर आ रहा है. डी डायनेमिक्स के एग्जिट पोल के अनुमान एनडीए को 371 सीटें और इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिल सकती है.
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में एनडीए का 350 के पार दिखाया गया है. पोल के अनुसार एनडीए को 342-378 सीटों पर जीत मिल सकती है. इंडिया गठबंधन के खाते में 153-169 सीटें जा सकती है. अन्य 21-23 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है.
अभी तक लगभग सभी एग्जिट पोल ने एनडीए के खाते में 300 से अधिक सीटें दिखाई है.
ये भी पढ़ें : Tobacco Gutka Ban: तंबाकू-गुटखा खाने वालों के लिए बुरी खबर, UP के अलावा इस राज्य ने बिक्री और प्रोडक्शन पर लगाई 'लगाम'