(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election result 2019: जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौर को मिली जीत
राजस्थान के जयपुर ग्रामीण लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा पूनिया को हरा दिया है.
राजस्थान के जयपुर ग्रामीण लोकसाभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर राज्यवर्धन सिंह राठौर की सीधी टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा पूनिया से था.
आपको बता दें, 2014 में भी पूर्व ओलंपियन कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस सीट से जीत भी हासिल की थी.
इस जीत के बाद राज्यवर्धन सिंह के बाद एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि इस जीत के लिए मैं देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का काम जनता के मन समा गई है यही वजह है कि जनता ने हमारी पार्टी को प्रंचड बहुमत दिया है.
जयपुर ग्रामीण लोकसाभा सीट से जीत दर्ज करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर को कुल 811626 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहे कृष्णा पूनिया को 422223 को वोट मिले हैं. इन दोनों प्रत्याशी के अलावा सबसे अधिक 9313 वोट नोटा पर पड़े.
वोट प्रतिशत की बात करें तो राज्यवर्धन सिंह राठौर को 64.25 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. वहीं दूसरे स्थान पर रहे पुनिया को 33.42 प्रतिशत मत मिला.
आपको बता दें कि राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. वहीं एक सीट पर RLTP ने बढ़त बनाई है जबकि राजस्थान से कांग्रेस का लगभग सफाया हो चुका है.