Lok sabha election result 2024 सरकार बनाने के लिए रस्साकशी शुरू, नीतीश, अखिलेश, नायडू समेत दिल्ली पहुंच रहे हैं ये 'किंगमेकर'
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद अब दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. 5 जून को दिल्ली में एनडीए और इंडिया गठबंधन की मीटिंग होने वाली है.
![Lok sabha election result 2024 सरकार बनाने के लिए रस्साकशी शुरू, नीतीश, अखिलेश, नायडू समेत दिल्ली पहुंच रहे हैं ये 'किंगमेकर' Lok sabha election result 2024 akhilesh yadav MK Stalin Chandrababu Naidu Nitish Kumar visit delhi become india alliance kingmaker Lok sabha election result 2024 सरकार बनाने के लिए रस्साकशी शुरू, नीतीश, अखिलेश, नायडू समेत दिल्ली पहुंच रहे हैं ये 'किंगमेकर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/967e406296fb33bf30cc44879408f8851717515011064708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जैसे-जैसे साफ होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए ने भले ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया हो, लेकिन दिल्ली में चुनावी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि इंडिया गठबंधन और एनडीए के घटक दल दिल्ली आ रहे हैं.
दिल्ली में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के सहयोगी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार (4 जून) को दिल्ली जा रहे हैं. यहां वह बुधवार (5 जून) को होने वाले इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलाव टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू भी बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बुधवार को दिल्ली जाएंगे, जहां वे पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई एनडीए की बैठक मं शामिल होगे.
पीएम मोदी और नीतीश कुमार की फोन पर बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम में एनडीए के बैठक में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर एनडीए के बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है.
सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार को साधने की जिम्मेदारी अखिलेश यादव पर है. तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन भी इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा, "कल इंडिया गठबंधन की बैठक है... मैं इसमें शामिल होऊंगा."
इंडिया गठबंधन और एनडीए की बैठक कल
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को भले ही बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन बीजेपी को केवल 241 सीटें ही मिली है. ऐसे में बुधवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन और एनडीए अपने-अपने दलों के साथ बैठक करने वाले हैं. वहीं बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ किया कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)