Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के जो रुझान आ रहे हैं उनके मुताबिक एनडीए सरकार बनाती हुई दिख रही है. हालांकि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने भी कड़ी टक्कर दी है. इन सब के बीच गुजरात की गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह 7 लाख से भी ज्यादा वोटों के भारी अंतर के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर उनकी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी सोनल पटेल से थी.
इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें से सोनल पटेल के अलावा बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त होती दिख रही है. गांधीनगर सीट पर 960148 वोट नोटा के लिए पड़े. अगर पिछले चुनाव की बात करें तो अमित शाह ने इस सीट पर 5.57 लाख वोटों के भारी अंतर के साथ जीत हासिल की थी.
लाल कृष्ण आडवाणी की सीट से अमित शाह ने लड़ा चुनाव
केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व पहले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी कर चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 1996 में यह सीट जीती थी, हालांकि उन्होंने लखनऊ सीट (उत्तर प्रदेश में) को बरकरार रखना पसंद किया था.
सूरत की सीट पर निर्विरोध जीती बीजेपी
गुजरात में भाजपा 25 सीटों पर आगे है और सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है. गुजरात में दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में काबिज पार्टी ने 2014 और 2019 में सभी 26 सीटें जीती थीं. गुजरात की 26 सीटों में से सूरत सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की. कांग्रेस के नीलेश कुंभानी का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में अनियमितता के कारण खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के मतदान से पहले नाम वापस लेने के बाद बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध सीट जीत ली.