Lok Sabha Election Result 2024: 'बंगाल की महिलाओं के हुआ क्या है?' हार के बाद अग्निमित्रा का पहला रिएक्शन
Lok Sabha Election Result 2024: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव हराने के बाद बीजेपी की नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हम अपनी हार की विवेचना करेंगे. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली की भी जिक्र किया.
![Lok Sabha Election Result 2024: 'बंगाल की महिलाओं के हुआ क्या है?' हार के बाद अग्निमित्रा का पहला रिएक्शन Lok sabha election result 2024 bjp Agnimitra Paul reaction after defeat What happened to West Bengal women mamata banerjee tmc Lok Sabha Election Result 2024: 'बंगाल की महिलाओं के हुआ क्या है?' हार के बाद अग्निमित्रा का पहला रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/08afe6758551716acf1b48e5eb71efbd1717521965765708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agnimitra Paul Reaction: इस लोकसभा चुनाव में हारने के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी की नेता अग्निमित्रा पॉल की प्रतिक्रिया सामने आई है. मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "हमने कहां गलती हुई उसकी हम विवेचना करेंगे. मुझे लगता है कि लक्ष्मी भंडार का बहुत बड़ा असर है. 2021 में भी इसका असर देखने को मिला था."
'बंगाल की महिलाओं को हुआ क्या है'
अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ताज्जुब होता है कि बंगाल की महिलाओं को हुआ क्या है... संदेशखाली और पूरे बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, फिर भी महिलाएं क्यों नहीं समझ रही हैं. निश्चित ही हमसे भी कोई गलती हुई होगी, यह जनता का फैसला है, हम इसका सम्मान करते हैं और हम इसकी विवेचना करेंगे."
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "गिरेंगे... उठेंगे...चलेंगे... टीएमसी के जो भी साथी जीते हैं उन्हें बधाई. 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जहां हम हारे थे, वहां हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मरपीट की गई थी. इस बार हम जहां हारे हैं वहां हमारे कार्यकर्ताओं के साथ फिर से मारपीट न हो."
Watch: "Women are being tortured all over Bengal, yet why are women not understanding this? Today's result is of the people and we accept it. We have to analyze where we fell short," says BJP leader Agnimitra Paul pic.twitter.com/RGm7O5uBPG
— IANS (@ians_india) June 4, 2024
बंगाल में बीजेपी के कई धुरंधर फेल
इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को भले ही बहुमत मिल रही हो, लेकिन बीजेपी के कई दिग्गज अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहे. पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां की 42 लोकसीटों में से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को सबसे अधिक 29 सीटों पर जीत मिली. वहीं बीजेपी को यहां सिर्फ 12 सीटें मिली. देश की 543 लोकसभा सीट की बात करें तो एनडीए को 294 सीटें, इंडिया गठबंधन को 232 सीटें और अन्य को 17 सीटें मिल सकती है.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result 2024: ‘मिर्जापुर की बेटी उनके दिल में बसती है’, सांसद बनने के बाद अनुप्रिया पटेल का पहला रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)