Lok Sabha Election Result 2024: इस तरह फिरा बीजेपी के 400 पार के नारे पर पानी, इन तीन राज्यों में मिली बड़ी हार, हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
Lok Sabha Elections Result: यूपी में बीजेपी को इस बार 33 सीटें मिली हैं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा को लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे ज्यादा 37 सीटें मिली हैं.
![Lok Sabha Election Result 2024: इस तरह फिरा बीजेपी के 400 पार के नारे पर पानी, इन तीन राज्यों में मिली बड़ी हार, हुआ सबसे ज्यादा नुकसान Lok Sabha Election Result 2024 BJP lost most Seats in Uttar Pradesh Rajasthan West Bengal final result Lok Sabha Election Result 2024: इस तरह फिरा बीजेपी के 400 पार के नारे पर पानी, इन तीन राज्यों में मिली बड़ी हार, हुआ सबसे ज्यादा नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/fa40d8a68137b87a2da123b493c03e951717559518052858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections Result News: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का नारा लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए चुनावी नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. 2019 लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार 240 पर सिमट गई. पार्टी को कई राज्यों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
भाजपा को अधिकतर नुकसान उन राज्यों में ही हुआ है जो कभी उसके प्रचंड बहुमत का कारण थे. ऐसे में पार्टी इस बात पर मंथन कर रही है कि आखिर कहां चूक हुई. फिलहाल हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसे राज्यों के बारे में जहां बीजेपी को सबसे बड़ी हार या यहूं कहें कि सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है.
1. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका
बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में ही उठाना पड़ा है. यहां पार्टी को 33 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे 64 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार समाजवादी पार्टी को यूपी में सबसे ज्यादा 37 सीटें मिली हैं.
2. राजस्थान ने भी फेरा उम्मीदों पर पानी
बीजेपी को दूसरा सबसे बड़ा नुकसान राजस्थान में हुआ है. 2014 में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 2019 में 24 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम रखा था, लेकिन इस बार यह खत्म हो गया है. बीजेपी को यहां 14 सीट पर जीत मिली है और उसे 10 सीट का नुकसान उठाना पड़ा है. कांग्रेस के खाते में 8 सीटें आई हैं.
3. पश्चिम बंगाल में भी हुआ नुकसान
बीजेपी को तीसरा झटका पश्चिम बंगाल में लगा है. तमाम एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी को यहां सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी, लेकिन उससे उलट यहां बीजेपी की सीटें कम हो गईं. इस बार बीजेपी को पश्चिम बंगाल से 12 सीटें मिली हैं, जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यहां तृणमूल कांग्रेस को 29 सीटों पर जीत मिली है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)