Lok Sabha Election Result 2024: 55.73 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट से PM मोदी ने NDA को जिताईं 102 सीटें, जानें कैसा रहा राहुल गांधी-अमित शाह का हाल?
Election Result: लोकसभा चुनाव के दौरान PM मोदी ने 183 संसदीय क्षेत्रों को कवर किया, इसमें से 102 पर NDA जीती है. वहीं राहुल गांधी ने 61 लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार किया. इनमें से 35 पर इंडिया जीती.
Lok Sabha Elections Result News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भले ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसकी अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने इस बार बीजेपी की सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया है.
400 पार का नारा देने वाली बीजेपी पूरे एनडीए गठबंधन को भी 300 के पार नहीं ले जा सकी. इंडिया की इस जीत में राहुल गांधी सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं. उन्होंने इस बार देश के अलग-अलग लोकसभा सीटों पर रैलियां, जनसभाएं और रोड शो किए. राहुल के धुआंधार और दमदार चुनाव प्रचार ने काफी हद तक कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को संजीवनी दी है. आइए जानते हैं राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी का इस चुनाव में स्ट्राइक रेट कैसा रहा.
पीएम मोदी का स्ट्राइक रेट
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा. वही पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक भी रहे. उन्होंने पूरे चुनावी अभियान में सबसे ज्यादा रैली औऱ जनसभाएं कीं. आंकड़ों पर नजर डालें तो पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान में 183 संसदीय क्षेत्रों को कवर किया. इन 183 सीटों में से 94 पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करने में कामयाब रही, जबकि 8 सीट पर एनडीए के सहयोगी दल ने जीत दर्ज की. इस तरह एनडीए कुल 102 सीट जीतने में सफल रही. इस तरह मोदी का स्ट्राइक रेट 55.73 प्रतिशत रहा.
वहीं, अमित शाह ने अपनी रैलियों में 140 सीटों को कवर किया, इनमें से एनडीए ने 82 सीटों पर जीत हासिल की. अमित शाह का स्ट्राइक रेट करीब 58.5 प्रतिशत रहा. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्याथ ने 126 सीटें कवर कीं, इनमें एनडीए ने 65 में जीत हासिल की, उनका स्ट्राइक रेट करीब 51.85 प्रतिशत रहा.
कैसा रहा राहुल गांधी का प्रदर्शन
अब बात अगर कांग्रेस के राहुल गांधी की करें तो इस चुनाव में इन्होंने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी. हालांकि पीएम मोदी की तुलना में इन्होंने बहुत कम रैली और जनसभाएं कीं, लेकिन फिर भी इनका स्ट्राइक रेट 44 पर्सेंट से ऊपर रहा. राहुल गांधी ने करीब 61 लोकसभा क्षेत्रों में अपनी रैली, जनसभा और रोड शो किया. इनमें से 19 पर कांग्रेस जीत हासिल करने में सफल रही, जबकि 8 सीट पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल ने बाजी मारी. इस तरह इंडिया गठबंध ने 61 में से 27 सीटों पर विजयी हासिल की. इस हिसाब से राहुल गांधी का स्ट्राइक रेट 44.26 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें