(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election Result 2024: ‘प्रभु की लीला तो देखिए, अयोध्या तो हारे ही...’ यूपी में बीजेपी की हार पर कांग्रेस ने इस तरह कसा तंज
Congress Attack On BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर कांग्रेस अपनी विरोधी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. इस बार पार्टी को उतनी सीटें नहीं मिलीं जितनी उम्मीद की जा रही थी.
Congress On Ayodhya Defeat: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ-साथ उसके समर्थकों को भी चौंका दिया. देश के कई राज्यों में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ राज्यों में निराशाजनक और कुछ राज्यों में उम्मीद के मुताबिक नतीजे देखने को नहीं मिले. इन्हीं राज्यों में एक प्रदेश है उत्तर प्रदेश, जहां से बीजेपी को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो 80 सीटों में से 33 सीटों पर सिमट गई.
पार्टी को सबसे ज्यादा आलोचना इस बात को लेकर सामना करना पड़ रहा है कि वो अयोध्या यानि फैजाबाद लोकसभा सीट से हार गई. वो इसलिए क्योंकि इसी साल की शुरुआत में राम मंदिर का उद्घाटन धूम-धाम से किया गया था और इसका फायदा पार्टी ने नहीं उठा पाया. अब कांग्रेस पार्टी अयोध्या की हार पर बीजेपी को जमकर कोस रही है. इसी क्रम में इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा है.
क्या कहा श्रीनिवास बीवी ने?
उन्होंने ग्राफिक इमेज शेयर की है जिस पर लिखा है, प्रभु की लाल देखिए... राम जन्मभूमि अयोध्या, बीजेपी हारी. श्रीराम ने बनवास के 11 साल जहां पर बिताए चित्रकूट (बांदा), बीजेपी हारी. मां जानकी का तीर्थस्थल सीतापुर, बीजेपी हारी. श्रीराम के गुरु वशिष्ट जी की भूमि बस्ती, बीजेपी हारी. श्रीराम से जुड़ा पवित्र स्थल सुल्तानपुर, बीजेपी हारी. प्रयागराज जहां वनवास के दौरान श्रीराम का महत्वपूर्ण पड़ाव स्थल रहा, बीजेपी हारी.
उन्होंने अन्य राज्यों का विवरण देते हुए आगे लिखा कि वनवास के दौरान श्रीराम की विश्राम स्थली रामटेक, बीजेपी हारी. जहां भगवान लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी नासिक, बीजेपी हारी. श्री हनुमान की जन्मभूमि कोप्पल, बीजेपी हारी, श्रीराम ने जहां स्वयं शिवलिंग की स्थापना की रामेश्वरम, बीजेपी हारी.
जय सियाराम 🙏
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 7, 2024
प्रभु श्रीराम की इसके पीछे क्या मंशा रही होगी? pic.twitter.com/AbJajzdY2s
अयोध्या में बीजेपी की हार पर कांग्रेस हमलावर
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि बीजेपी भगवान राम की पुजारी नहीं है बल्कि व्यापारी है. वहीं, इस हार पर सोशल मीडिया पर अयोध्या के लोगों की आलोचना की जा रही है. जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अब लोग अयोध्या के लोगों को गालियां दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: NDA Government Formation: नई सरकार में सहयोगियों की कितनी चलेगी? वन टू वन मीटिंग के बाद किसकी लॉटरी लगेगी