Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल गया है. उधर, यूपी में कांग्रेस ने 80 सीटों में से 6 सीटें अपने नाम की. वहीं, 2019  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में सिर्फ 1 सीट मिली थी. 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. हालांकि, रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत हासिल कर ली. राहुल गांधी लगभग 4 लाख 5 हजार वोटों से जीते. राहुल को 689,173 वोट हासिल हुए हैं. 


रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी की जीत के साथ ही कांग्रेस यूपी में 2 विधायकों के साथ 80 सीटों में से 6 पर कब्जा करने में कामयाब रही है. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बाद यूपी के सियासी माहौल में आए बदलाव को इसका मुख्य कारण बता रहे हैं.


कांग्रेस के इमरान मसूद चुनाव जीते, BJP हारी


उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद 64,542 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. इमरान के पक्ष में 5,47,967 वोट पड़े. जबकि, उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी राघव लखनपाल को 4,83,425 वोट मिले. वहीं, बहुजन समाज पार्टी के माजिद अली 1,80,353 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.


प्रयागराज में 1984 के बाद अब कांग्रेस ने जीती सीट


इलाहाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह ने बीजेपी से बाजी छीन ली है. उज्जवल रमण सिंह ने बीजेपी के नीरज त्रिपाठी को 58795 वोटों से हरा दिया है. जहां उज्जवल रमन सिंह को 462145 वोट मिले हैं. जबकि, बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को 403350 वोट मिले हैं. जबकि, बसपा के उम्मीदवार रमेश कुमार पटेल महज 49,144 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.


सीतापुर में BJP नहीं बना पाई हैट्रिक


यूपी की सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिंडेट राकेश राठौड़ 89641 वोटों से चुनाव जीत चुके हैं.  जहां राकेश राठौड़ को 531138 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार राजेश वर्मा 441497 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. बीजेपी ने यहां के मौजूदा सांसद राजेश वर्मा को दोबारा मैदान में उतारा था. राजेश पिछले दो चुनावों से यहां जीतते रहे थे.


अमेठी की लोकसभा सीट से जीते किशोरी लाल शर्मा


कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी जीत अमेठी में हुई. इस बार कांग्रेस नेता केएल शर्मा के हाथों स्मृति ईरानी की शर्मनाक हार हुई. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें एक लाख 67 हजार 196 मतों से पराजित किया. जबकि, स्मृति ईरानी को 3 लाख 72 हजार वोट ही मिले. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को अमेठी से हराने वाली ईरानी की यह पराजय बीजेपी के लिये एक बड़ा झटका है.


4 बार हारकर 5वीं बार जीती सीट


बाराबंकी लोकसभा सीट से इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को मिली जीत कई मायने में खास मानी जा रही है. कई साल पहले पिता को जितने वोटों से हार मिली थी, उन्होंने उससे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. तनुज पूनिया ने बीजेपी प्रत्याशी राजरानी पावत को न केवल 2 लाख 15 हजार 704 वोटों से शिकस्त दी बल्कि बसपा प्रत्याशी समेत सभी 11 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त करा दी. जहां तनुज को 7 लाख 19 हजार 927 वोट पाकर जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: 'मेरे भाई जो तुम्हें नहीं देख पाए...' राहुल गांधी के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा का भावुक बयान