Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने पर विदेश के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. इस सभी नेताओं को पीएम मोदी ने धन्यवाद किया. इन नेताओं में श्रीलंका के विपक्षी नेता साजित प्रेमदास, श्रीलंका में राष्ट्रपति के उम्मीदवार सरत फोंसेका, महिंदा राजपक्षे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं.
इसके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए आपकी प्रशंसनीय जीत पर बधाई. आपके नेतृत्व में, सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा. मॉरीशस-भारत विशेष संबंध अमर रहें.
पीएम मोदी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कुमार जगन्नाथ जी को आपके हार्दिक संदेश के लिए धन्यवाद. मॉरीशस हमारी पड़ोस पहले नीति, विजन सागर और वैश्विक दक्षिण के लिए हमारी प्रतिबद्धता के चौराहे पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मैं हमारी विशेष साझेदारी को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.
भूटान के पीएम ने क्या कहा?
शेरिंग तोबगे ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और एनडीए को बधाई. जैसे-जैसे वह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत किया जा सके.
पीएम मोदी जवाब में कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. भारत-भूटान संबंध लगातार मजबूत होते रहेंगे.