(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election Result 2024: देश में 90 प्रतिशत सांसद करोड़पति, जानिए कितने धनकुबेरों ने जीता चुनाव, संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे
Lok Sabha Election Result 2024: देश के दूसरे सबसे लंबे आम चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला. हालांकि एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे.
Rich Candidates Become MP: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस बार का लोकसभा चुनाव 1951-52 के आम चुनाव के बाद इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा चुनाव के रूप में साबित हुआ जो 44 दिनों तक चला. 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक चले चुनाव का रिजल्ट 4 को आया जिसमें एनडीए को बहुमत मिला.
नरेंद्र मोदी लगातार दो कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे. एनडीए के सहयोगी टीडीपी और जेडीयू जैसी पार्टियों ने उन्हें अपना नेता मान लिया है और शुक्रवार को एनडीए सांसदों की बैठक में उन्हें एनडीए का औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. इस बार का चुनाव रोमांचकपूर्ण होने के साथ-साथ काफी उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा.
90 प्रतिशत से अधिक सांसद करोड़पति
इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे रोचक तथ्य यह है की जीतने वाले प्रत्याशियों में से 90 प्रतिशत से अधिक सांसद करोड़पति है. सबसे अमीर सांसदो की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के गुंटूर संसदीय क्षेत्र से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के उम्मीदवार डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी का नाम सबसे ऊपर है.
5,700 करोड़ की संपत्ति के मालिक डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 864948 वोट हासिल किए. जीत का अंतर 344695 रहा है. पेम्मासानी के सामने चुनाव हारने वाले YSRCP के किलारी वेंकट रोसैय्या को 520253 वोट मिले हैं. पेम्मासानी की खुद की कुल संपत्ति 2,448.72 करोड़ रुपए व इनकी पत्नी कोनेरू श्रीरत्ना की कुल संपत्ति 2,343.78 और इनके बच्चों की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए है.
तेलंगाना के अमीर सांसद
सबसे अमीर सांसद की लिस्ट में दूसरे सबसे अमीर सांसद में विश्वेश्वर रेड्डी का नाम है. तेलंगाना की चेवल्ला सीट से बीजेपी सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी कि कुल संपत्ति 4568 करोड़ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रेड्डी सबसे अमीर उम्मीदवार थे.
नवीन जिंदल के पास कितनी संपत्ति
कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल का नाम सबसे अमीर सांसद कि लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. जिंदल बहुत बड़े उद्योगपति है जो स्टील एंड पावर के अध्यक्ष हैं. नवीन जिंदल की कुल संपत्ति 1,230 करोड़ से अधिक है और ये हरियाणा से बीजेपी के सबसे अमीर सांसद है.
ये भी पढ़ें: NDA सरकार में किसे मिल सकता है कौन-सा मंत्री पद, बीजेपी अपने पास रखेगी कौन से मंत्रालय?