Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 ने नतीजे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे.
बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, "यह भारत के जन-जन की विजय है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को मिले इस जनसमर्थन के लिए मैं मोदी जी, समस्त वरिष्ठ नेताओं और हमारे निष्ठावान कोटिशः कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं."
'लगातार तीसरी बार जनादेश के लिए आभार'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, "यह भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत है. विकसित भारत निर्माण का हमारा संकल्प युवा, महिला, किसान, गरीब को सशक्त कर समृद्ध, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत निर्माण के पथ पर अग्रसर है. लगातार तीसरी बार जनता-जनार्दन से मिले इस जनादेश के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं."
'देश की जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद दिया'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा, "आज बहुत ही खुशी का विषय है कि आज मोदी जी को धन्यवाद देने के लिए और विजय उत्सव मनाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा देश को, पार्टी को, देश की जनता का फ्रंट से नेतृत्व किया है. मैं उनका अभिनंदन करता हूं. देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में हमें जनमत दिया है. देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में हमें जनमत दिया है. देश की जनता ने मोदी जी को आशीर्वाद दिया है."
जेपी नड्डा ने एनडीए के दलों को दी बधाई
इस दौरान जेपी नड्डा ने एनडीए के बाकी दलों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, "चाहे चुनाव की बेला हो, देश का नेतृत्व करने की बात हो और देश को समस्याओं से निकालने की बात हो... मोदी जी ने हमेशा देश और देश की जनता को आगे बढ़ाने का काम किया है. मैं आज एनडीए के सभी साथी दलों और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने अथक प्रयास कर एनडीए को जीत दिलाई है."
जेपी नड्डा ने कहा, "कोई भी गठबंधन भारत के इतिहास में पहली बार लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा है...आज ओडिशा में पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार भाजपा की सरकार बन रही है...लेकिन कुछ लोग 30-40 सीटें जीत लें तो धूम मचाने लग जाते हैं और वे भूल जाते हैं कि देश किस तरह मोदी जी के साथ खड़ा है."
ये भी पढ़ें : Lok sabha election result 2024 सरकार बनाने के लिए रस्साकशी शुरू, नीतीश, अखिलेश, नायडू समेत दिल्ली पहुंच रहे हैं ये 'किंगमेकर'