Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. इन सब के बीच खबर है कि 9 जून को मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण हो जाएगा. इसके साथ ही सामने आएगी नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर.


उससे पहले एनडीए के घटक दलों की डिमांड लिस्ट पर अटकलों का दौर चल रहा है. टीडीपी और जेडीयू जैसे बीजेपी के सहयोगी दल इशारों में बात कर रहे हैं. एक तरफ मोदी सरकार को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही जा रही तो दूसरी तरफ उन मुद्दों को भी उछाला जा रहा, जिस पर बीजेपी के साथ मतभेद रहे हैं.


आंध्र प्रदेश और बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने से लेकर अग्निवीर योजना की समीक्षा जैसी मांग सुर्खियों में है. एक तरफ बीजेपी के सामने विपक्षी दलों को खुश रखने की चुनौती है तो दूसरी तरफ यूपी में लगे झटके की वजहों को समझा जा रहा है. इस पर बड़ा मंथन हो रहा है.


आने लगी 'डिमांड लिस्ट', नई सरकार पर ट्विस्ट!


केंद्र में अगली सरकार के गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों पर काफी हद तक निर्भर रहने के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विशेष राज्य का दर्जा जैसी अपनी मांगों पर कायम रहेगी. जेडीयू प्रमुख बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से करते रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली बिहार कैबिनेट ने पिछले साल एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने का अनुरोध किया था.


इसी तरह की मांग आंध्र प्रदेश से टीडीपी भी कर रही है. हालांकि केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह 14 वें वित्त आयोग की सिफारिश के मद्देनजर किसी भी राज्य से ‘‘विशेष श्रेणी का दर्जा’’ की मांग पर विचार नहीं करेगी.


यूपी में लगा झटका तो बीजेपी को करनी पड़ रही मेहनत


बीजेपी अगर इस वक्त सहयोगी दलों को साधने पर सबसे ज्यादा मेहनत कर रही तो इसकी सबसे बड़ी वजह बहुमत के आंकड़े से दूर रहना है. ऐसा यूपी में लगे झटके की वजह से हुआ. अब उत्तर प्रदेश के घाटे के डैमेज कंट्रोल की चुनौती है. यूपी में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सीटें न मिलने के कारण तलाशे जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस वक्त दिल्ली में हैं.


यूपी की हार पर भूपेंद्र चौधरी ने केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी रिपोर्ट  


वहीं, कांग्रेस कह रही है कि वो आंध्र प्रदेश और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी, देश भर में जाति जनगणना करवाएगी. क्या नीतीश कुमार और नायडू सरकार में ये मांग रखेंगे? उधर यूपी को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. कल बीजेपी संसदीय दल की बैठक होनी है. इससे पहले आज यूपी पर अलग से चर्चा की गई. सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में मौजूद हैं. दोनों डिप्टी सीएम भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं. हार के कारणों पर प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: राम मंदिर, काशी फैक्टर सब रहा बेअसर, यूपी में बीजेपी के सिर क्यों नहीं सजा ताज?