Lok Sabha Election Result 2024: अश्लील वीडियो का किंग प्रज्वल रेवन्ना जीता या हारा, जानें लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के जो एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए थे, उससे बिल्कुल उलट नतीजे आए हैं. हालांकि एनडीए को बहुमत तो मिल रहा है लेकिन बीजेपी को 240 सीटें मिलती दिख रहीं.
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं और एनडीए को बहुमत मिला है. वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने जबदरस्त वापसी की है. हालांकि बहुत के आंकड़े से ये गठबंधन दूर है लेकिन बहुमत हासिल करने के प्रयास शुरू किए जा चुके हैं. इन सब के बीत कर्नाटक की हासन सीट से चुनाव लड़ रहा अश्लील वीडियो का किंग प्रज्वल रेवन्ना भी हार चुका है. उसे कांग्रेस प्रत्याशी श्रेयस एम पटेल ने हराया है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना को पटेल ने हासन सीट से 42 हजार 649 वोटो से हराया है. वहीं, जनता दल (सेक्युलर) के नेता और मांड्या से उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि हमें अपेक्षित नतीजे मिले हैं और लोगों ने दिखा दिया है कि कर्नाटक में जेडी(एस) अभी भी जिंदा है.
प्रज्वल रेवन्ना की हार पर क्या बोले एचडी कुमारस्वामी
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "जेडी(एस) को हासन के नतीजों को छोड़कर, अपेक्षित नतीजे मिले हैं. हालांकि हम हासन के नतीजों से खुश नहीं हैं, लेकिन कुल मिलाकर हमें जो नतीजे मिले, वे अपेक्षित थे. हमारी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से, हमने राज्य में 4-5 सीटें और खो दी हैं."
उन्होंने आगे कहा, "लोगों ने कांग्रेस को दिखा दिया है कि कर्नाटक में जेडीएस अभी भी जिंदा है.” हासन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने 1991 से 1994, 1998 से 1999 तक और फिर 2004 और 2014 तक किया. इस निर्वाचन क्षेत्र में हासन जिला और चिकमंगलूर जिले का कदुरू तालुक शामिल है.
एनडीए को बहुमत, I.N.D.I.A गठबंधन से टक्कर
कुल मिलाकर, 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग के जारी नवीनतम रुझानों के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत के आंकड़े को पार कर रहा है, जिसमें बीजेपी 178 सीटों पर आगे चल रही है और 62 सीटें जीत चुकी है. चुनाव आयोग के बताए गए रुझानों के अनुसार एनडीए 295 सीटों पर आगे चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Saha Election Result 2024: 'केरल में BJP ने रचा इतिहास,' त्रिशूर लोकसभा सीट पर सुरेश गोपी ने खोला खाता