Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने अच्छी बढ़त हासिल की है. इसी के साथ राहुल गांधी ने अपनी दोनों लोकसभा सीटों- वायनाड और रायबरेली से जीत हासिल की है. इस जीत पर राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि बेशुमार मोहब्बत देने के लिए वायनाड और रायबरेली की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद. अगर मेरे बस में होता, तो मैं दोनों ही जगह का सांसद बने रहना पसंद करता.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से भारी मतों से जीत दर्ज की है. जहां राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत ली, जो मौजूदा सांसद और उनकी मां सोनिया गांधी के बीच 2019 में अपने प्रतिद्वंद्वी के बीच के अंतर से दोगुना से भी ज्यादा है.
वायनाड से एनी राजा को 3.64 लाख वोटों से हराया
वहीं, राहुल गांधी दूसरी बार वायनाड से बंपर वोटों से जीत चुके हैं. 2019 में इन्होंने वायनाड से रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से 3,64,422 वोटों से जीते हैं. इन्होंने सीपीआई नेता एनी राजा का हराया है. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी नेता के. सुरेंद्रन रहे.
जानिए वायनाड सीट का क्या है समीकरण?
गौरतलब है कि वायनाड लोकसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 13,59,679 है. इन मतदाताओं में अनुसूचित जाति 3 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति 9.5 प्रतिशत हैं, जबकि मुस्लिम 32 फीसदी और ईसाई 13 फीसदी हैं. 2019 के चुनावों की तरह इस लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं ने राहुल को चुना है.
जानें NDA और INDIA गठबंधन में कौन बनाएगा सरकार?
लोकसबा नतीजों से ये अब साफ हो गया है कि एनडीए गठबंधन को 294 और इंडिया गठबंधन को 231 सीटें मिल रही हैं. ऐसे में बीजेपी अपने दम पर 272 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. हालांकि, ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. ऐसे में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो जाएगी.